Shopian Encounter Update: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा के तीन स्थानीय आतंकवादी ढेर

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मारे गए आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे. तलाशी अभियान अभी जारी है. कश्मीर के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 7:57 AM
an image

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने शोपियां के नागबल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया.

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे आतंकी

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मारे गए आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे. तलाशी अभियान अभी जारी है. कश्मीर के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने ट्वीट किया, मारे गए तीन आतंकवादियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के दानिश खुर्शीद भट, तनवीर वानी और तौसीफ भट के रूप में हुई है. वे आतंकवाद के कई मामलों में शामिल थे. दानिश शोपियां में युवाओं को आतंकवाद की ओर ले जाने में शामिल था.

घुसपैठ करते तीन आतंकी ढेर

बताते चले कि इन दिनों जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ की कई खबरें सामने आई हैं. बीते गुरुवार को उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया था.आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर के कमलकोट इलाके में मदियान नानक चौकी के पास नियंत्रण रेखा के इस तरफ घुसने की कोशिश की थी. बारे में सेना की खुफिया एजेंसियों से सूचना मिलने के बाद एक ऑपरेशन शुरू कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया था.

Also Read: Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने फिर खोली नदीमर्ग नरसंहार केस की फाइल, जानिए क्या है पूरा मामला
अतंकियों के खिलाफ चल रहा सेना का अभियान

जम्मू कश्मीर में इन दिनों इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और खुफिया-आधारित अभियानों का उपयोग जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सेना के अभियानों का मुख्य आधार बना हुआ है. इससे पहले, कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा था, ‘‘सेना और बारामूला पुलिस ने उरी के कमलकोट सेक्टर में मदियान नानक चौकी के पास तीन घुसपैठियों को मार गिराया.

(इनपुट- भाषा)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version