Also Read: मुंबई पुलिस के सस्पेंड अधिकारी सचिन वाजे बर्खास्त, एंटेलिया मामले में अभी सलाखों के पीछ हैं, ये है पूरा मामला
इसके पहले मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास से विस्फोटक सामग्री से लैस कार मिलने के मामले में सचिन वाजे का नाम आया था. वहीं, कारोबारी मनसुख हिरेन की मौत का मामला सामने आया था. दोनों केस एक-दूसरे से जुड़े थे और सचिन वाजे पर शक गहरा गया था. बाद में एनआई ने सचिन वाजे को गिरफ्तार किया था. सचिन वाजे को पुलिस की सेवा से बर्खास्त किया गया था.
24-25 फरवरी की रात दक्षिण मुंबई के पैडर रोड स्थित एंटीलिया के बाहर लावारिस हालत में खड़ी स्कॉर्पियो मिली थी. 25 फरवरी की दोपहर पुलिस ने कार से 20 जिलेटिन की छड़ें बरामद की थी. इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच में तैनात सचिन वाजे ने अपने हाथ में ली. विवाद बढ़ने पर एनआई ने मामले की जांच का जिम्मा उठाया. पांच मार्च को स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन का शव बरामद हुआ.
Also Read: Sachin Waze News : टीआरपी घोटाले में भी सचिन वाजे का नाम, रिश्वत में मांगे थे 30 लाख रुपये
मनसुख हिरेन की मौत के बाद महाराष्ट्र एटीएस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की. एनआईए ने 13 मार्च को सचिन वाजे को गिरफ्तार किया था. इसके बाद दोनों मामलों की जांच एनआई को सौंप दिया गया. इस मामले पर राजनीतिक गलियारों में भी खूब शोर-शराबा हुआ था. यहां तक कि विपक्षी पार्टियों ने सत्तारूढ़ उद्धव ठाकरे सरकार को निशाने पर लिया था. बीजेपी ने उद्धव सरकार पर कई आरोप लगाए थे.