DGP Murder: पुलिस के अनुसार आरोपी पत्नी पल्लवी ने पूर्व डीजीपी की नृशंस हत्या की थी. मर्डर से पहले पूर्व डीजीपी और उनकी पत्नी के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी, जिसके बाद पल्लवी ने अपने पति ओम प्रकाश के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका और फिर चाकू घोंपकर उनकी हत्या कर दी. प्रकाश जलन के कारण इधर-उधर भागने लगे, तभी पल्लवी ने उन पर चाकू से कई वार किए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद पल्लवी ने अपने दोस्त को वीडियो कॉल किया और कहा, ‘‘मैंने राक्षस को मार दिया है.’’
बेटे कार्तिकेश का दावा, एक सप्ताह से पल्लवी दे रही थी जान से मारने की धमकी
पूर्व डीजीवी के बेटे कार्तिकेश ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पल्लवी पिछले एक सप्ताह से उसके पिता को जान से मारने की धमकी दे रही थी. “इन धमकियों के कारण मेरे पिता बुआ के घर रहने चले गए थे.” कार्तिकेश ने आरोप लगाया, “दो दिन पहले मेरी छोटी बहन वहां गई और उन पर (पूर्व डीजीपी) घर लौटने का दबाव बनाया.” शिकायत में कार्तिकेश ने कहा, “कृति पिताजी को वापस ले आई थी, जबकि वह वापस आने को तैयार नहीं थे.” उन्होंने बताया कि रविवार शाम करीब पांच बजे जब वह डोमलूर स्थित कर्नाटक गोल्फ एसोसिएशन में थे, तब उनके पड़ोसी जयश्री श्रीधरन ने फोन कर बताया कि उसके पिता सीढ़ियों के नीचे गिरे पड़े हैं. कार्तिकेश ने बताया, “मैं घर पहुंचा तो वहां पुलिस अधिकारी और लोग मौजूद थे. मेरे पिता खून से लथपथ पड़े थे और उनके सिर और शरीर पर घाव थे. उनके शव के पास एक टूटी हुई बोतल और एक चाकू पड़ा था. इसके बाद उन्हें सेंट जॉन्स अस्पताल ले जाया गया.”
मां पल्लवी और बहन कृति अक्सर पिता से झगड़ा करते थे : कार्तिकेश
पूर्व डीजीपी के बेटे कार्तिकेश ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा, “मेरी मां पल्लवी और मेरी बहन कृति अक्सर मेरे पिता से झगड़ा करती थीं. मुझे पूरा संदेह है कि वे मेरे पिता की हत्या में शामिल हैं. मैं इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध करता हूं.”
जमीन को लेकर पूर्व डीजीपी और पत्नी पल्लवी के बीच हमेशा होता था विवाद
पूर्व डीजीपी और उनकी पत्नी पल्लवी के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. यह भी बताया जा रहा है कि इस अपराध के पीछे की एक वजह कर्नाटक के दांदेली में स्थित एक जमीन को लेकर विवाद भी था. पल्लवी ने कुछ महीने पहले एचएसआर लेआउट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जब वहां के पुलिसकर्मियों ने उनकी बात नहीं मानी तो उसने पुलिस थाने के सामने धरना दिया था. जांच में यह भी पता चला है कि पल्लवी को ‘सित्जोफ्रेनिया’ (एक गंभीर किस्म का मानसिक विकार) नामक बीमारी है और वह उसकी दवा भी ले रही थी.
पल्लवी ने कहा- घरेलू हिंसा से तंग आकर पति की हत्या की
पूर्व डीजीपी के बेटे कार्तिकेश ने शिकायत में कहा था कि उन्हें संदेह है कि उनकी मां और बहन ने पिता की हत्या की. जब पुलिस पल्लवी को अपराध स्थल पर ले गई तो उसने वहां मौजूद पत्रकारों को बताया कि उसने घरेलू हिंसा से तंग आकर यह कदम उठाया.
राजकीय सम्मान के साथ पूर्व डीजीपी का हुआ अंतिम संस्कार
पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश का सोमवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ बेंगलुरु में अंतिम संस्कार किया गया. उनके बेटे कार्तिकेश ने मुखाग्नि दी. पूर्व डीजीपी के रिश्तेदार और मित्र उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए इकट्ठा हुए। बंदूकों की सलामी के बाद विल्सन गार्डन श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी