DGP Murder : हत्या के ठीक पहले पूर्व डीजीपी खा रहे थे मछली, बहस के बाद पत्नी ने चला दिया चाकू

DGP Murder : कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी के अनुसार वे घर में बंदूक लेकर घूमते थे और पत्नी को जान से मारने की धमकी देते थे. जिस वक्त हत्या की गई, वे लंच कर रहे थे. हमले के बाद मां और बेटी ने शव को चादर में लपेट दिया था.

By Amitabh Kumar | April 21, 2025 1:35 PM
an image

DGP Murder : कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या उस वक्त हुई जब वे लंच कर रहे थे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी प्लेट में दो तरह की मछलियां थीं और इसी दौरान उनकी पत्नी पल्लवी ने कथित रूप से बहस शुरू कर दी. अचानक पत्नी ने चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल से दो चाकू और एक टूटी बोतल बरामद की है, जिन्हें हत्या में इस्तेमाल किया गया माना जा रहा है. जांच में यह भी शक जताया गया है कि पल्लवी के साथ उनकी बेटी भी इस हत्या में शामिल हो सकती है. हमले के बाद दोनों ने शव को चादर में लपेट दिया था.

पत्नी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया

सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल पर टेबल के पास लंच प्लेट पड़ी हुई थी. ओम प्रकाश का शव डाइनिंग हॉल में खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश की हत्या करने के बाद मां और बेटी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. बाद में पल्लवी ने कथित तौर पर पुलिस को कॉल करके हत्या की सूचना दी. जब पुलिस पहली बार घटनास्थल पर पहुंची, तो बेटी ने बाहर आने से इनकार कर दिया और कथित तौर पर खुद को कमरे के अंदर बंद कर लिया. इसके बाद पल्लवी ने कथित तौर पर आत्मसमर्पण कर दिया और अपराध कबूल कर लिया. दूसरी ओर, बेटी ने पुलिस के सवालों का जवाब नहीं दिया और अंदर ही बंद रही.

गोली मारने की धमकी देते थे पूर्व डीजीपी

आखिरकार पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बेटी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मृतक और दो आरोपियों के मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिया. इस बीच, पुलिस ने मामले से जुड़े तीन लोगों के बयान भी दर्ज किए. सूत्रों के मुताबिक, पल्लवी ने शुरुआती पूछताछ में दावा किया कि उसने आत्मरक्षा में ओम प्रकाश की हत्या की. उसने कथित तौर पर आरोप लगाया कि उसके पति घर में बंदूक लेकर घूमते थे, जो कथित तौर पर घर के अंदर हर समय उसके पास रहती थी. सूत्रों ने बताया कि पल्लवी ने आरोप लगाया कि मामूली बहस के दौरान भी वह बंदूक दिखाकर गोली मारने की धमकी देते थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version