समय से पहले चुनाव के दावे पर क्या बोली बीजेपी
महाराष्ट्र में अक्टूबर 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव को समय से पहले कराये जाने की खबर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, लोगों को गुमराह करने के लिए जानबूझकर अफवाहें फैलायी जा रही है. इस तरह की खबरों में कोई भी सत्यता नहीं है. दूसरी ओर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा कि चुनाव समय से होंगे. बावनकुले ने कहा, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के छह महीने बाद होते हैं. समय से पहले चुनाव कराये जाने की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा, हमारी कोशिश सभी 48 लोकसभा सीटों पर कब्जा करने की है.
एकनाथ शिंदे और बीजेपी में खटपट?
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें कथित रूप से उन्होंने कहा था कि विधानसभा चुनाव बीजेपी सभी 240 सीटों पर लड़ेगी और शिंदे को 48 सीटें दी जाएंगी. इस बयान के सामने आने के बाद शिंदे गुट बीजेपी से बिफर गयी थी. इस बयान पर बावनकुले ने सफाई देते हुए कहा, उनके वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. बावनकुले ने कहा, भाजपा और शिवसेना राजग के अन्य घटक दलों के साथ गठबंधन में 48 लोकसभा और 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा और शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समन्वय में 200 सीट जीतने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं.
Also Read: Farmers March: महाराष्ट्र में क्यों प्रदर्शन कर रहे हजारों किसान, क्या है उनकी मांगें, यहां जानें सबकुछ
लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराये जाने की चर्चा तेज
महाराष्ट्र में इस बीच ये भी खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ कराये जायेंगे. दरअसल खबर में दावा किया जा रहा है कि प्रदेश बीजेपी का एक गुट यह चाहता है कि चुनाव एक साथ कराये जाएं, जबकि दूसरे का यह मानना है कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव अलग-अलग कराये जाएं. जो गुट एक साथ चुनाव के पक्ष में हैं, उनका तर्क है कि इससे मोदी फैक्टर काम करेगा, जिससे शिंद-भाजपा गठबंधन को फायदा होगा. इस मुद्दे पर चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि अगर जरूरत पड़ी तो दोनों चुनाव एक साथ कराने के लिए भी हम तैयार हैं.