Expressway : अब 3 घंटे में पहुंचें दिल्ली से जयपुर

Expressway : दिल्ली-जयपुर के बीच नया बंदीकुई स्पर हाईवे तैयार हो गया है. इससे यात्रा समय घटकर 3 घंटे रह जाएगा और लोगों को बहुत ही सहूलियत होगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि 66.916 किमी लंबा यह हाईवे 2,016 करोड़ रुपये में बना है.

By Amitabh Kumar | July 3, 2025 8:53 AM
an image

Expressway : दिल्ली को जयपुर से जोड़ने वाले 67 किमी लंबे बांदीकुई-जयपुर फोरलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर बुधवार से ट्रैफिक का ट्रायल रन शुरू हो गया है. सुबह 8 बजे दौसा जिले के भेड़ोली और खुरी गांव के इंटरचेंज से वाहनों की एंट्री शुरू की गई. देश की राजधानी दिल्ली और राजस्थान की राजधानी जयपुर के बीच सफर अब और आसान हो जाएगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे के लिए 66.916 किलोमीटर लंबा चार लेन वाला बंदीकुई स्पर हाईवे बनकर तैयार है. यह हाईवे दिल्ली से जयपुर को एक नई दिशा से जोड़ेगा, जिससे यात्रा में समय की बचत होगी.

पैसा और ईंधन दोनों बचेगा एक्सप्रेसवे से

इस ग्रीनफील्ड हाईवे प्रोजेक्ट को बनाने में 2,016 करोड़ रुपये की लागत आई है. यह हाईवे मॉर्डन टेक्निक और सेफ्टी स्टैंडर्ड को ध्यान में रखकर बनाया गया है. पर्यावरण को कम नुकसान हो, इसलिए ग्रीनफील्ड रूट चुना गया, जो रिहायशी इलाकों को प्रभावित किए बिना तैयार किया गया है जिसकी सब तारीफ कर रहे हैं. इसके बनने से यात्रा का समय, पैसा और ईंधन तीनों की बचत होगी.

एक्सप्रेसवे शुरू होने से होगी समय की बचत

नया बंदीकुई स्पर हाईवे दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेसवे को सीधे जयपुर से जोड़ देता है. अब तक दिल्ली से जयपुर जाने के लिए NH-48 और NH-21 जैसे पुराने, जाम से भरे रूट का यूज किया जाता था. यह नया रूट लोगों को एक वैकल्पिक, सीधा और तेज रास्ता देगा जो काफी आरामदायक होने वाला है. नए हाईवे के बनने से अब दिल्ली और जयपुर के बीच यात्रा में लगने वाला वक्त बहुत ही कम हो  जाएगा. पहले यह दूरी तय करने में लगभग 3 घंटे 45 मिनट लगते थे, लेकिन अब यह घटकर सिर्फ 3 घंटे होने वाला है. इसका मतलब लोगों के 45 मिनट साफ बच जाएंगे.

ट्रैफिक का ट्रायल रन होने के बाद अब लोगों को इसके शुरू होने का इंतजार है. लोग चाहते हैं कि इसे जल्द चालू किया जाए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version