Rekha Gupta: सीएम रेखा गुप्ता के आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, 60 लाख रुपये का था टेंडर

Extreme Rain Alert: पूरे देश में मानसून की झमाझम बारिश हो रही है. कई राज्यों में बारिश आफत की बरसात बन गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 5 दिनों तक उत्तर पूर्वी, पूर्वोत्तर, मध्य और दक्षिण भारत के कई राज्यों में गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4 से 5 दिनों तक छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश समेत कई और राज्यों में मानसून का कहर दिखाई देगा.

By Pritish Sahay | July 9, 2025 6:57 PM
an image

Rekha Gupta:  दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सरकारी आवास की मरम्मत और साज सज्जा का ठेका रद्द कर दिया है. बताया जा रहा है कि प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए टेंडर को रद्द कर दिया गया है. लोक निर्माण विभाग ने सीएम रेखा गुप्ता को राजनिवास मार्ग पर दो बंगले आवंटित किये थे- एक उनके निवास के लिए और दूसरा शिविर कार्यालय के लिए. रेखा गुप्ता ने पिछले सप्ताह शिविर कार्यालय का उद्घाटन किया था.

60 लाख रुपये का टेंडर रद्द

दस्तावेजों के मुताबिक 60 लाख रुपये का ठेका रद्द कर दिया गया है. इसके तहत मुख्यमंत्री के आवास पर विभिन्न उपकरण भी लगाए जाने थे. इनमें 14 एयर कंडीशनर, टेलीविजन और बिजली के उपकरण शामिल थे.

दो बंगले किए गए थे आवंटित

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को लोक निर्माण विभाग ने दो बंगले आवंटित किए थे. दोनों बंगले राज निवास मार्ग पर स्थित है. दोनों में से एक बंगले को उनके निवास के लिए और दूसरे को शिविर कार्यालय के लिए आवंटित किया गया था.

हमारे संस्कार में है जनसेवा- रेखा गुप्ता

बुधवार को मुख्यमंत्री जन सेवा सदन में सीएम ने दिल्लीवासियों से सीधा संवाद किया. उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान को लेकर अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए. इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि जनसेवा हमारे संस्कार में है और मुख्यमंत्री जन सेवा सदन उन्हीं मूल्यों का सजीव प्रतिरूप है. उन्होंने कहा कि यह वही परिवर्तन है जिसकी कल्पना उस भारत में की गई थी जहां शासन जन की सहभागिता से संचालित हो और सरकार जनभावनाओं का प्रतिबिंब बने.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version