फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्‍टर अंखी दास को जान से मारने की धमकी, पुलिस को दी शिकायत

फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्‍टर अंखी दास ने दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. दास के मुताबिक, फेसबुक और ट्विटर पर कुछ लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और इसी के साथ ही उन पर भद्दे और अश्लील प्रतिक्रिया भी दी जा रही है. कहा जा रहा है कि ऐसी धमकियां उनपर फेसबुक की हेट स्पीच को लेकर बनाई गई गाइडलाइंस पालन नहीं करवाने के आरोप के बाद मिली हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2020 2:39 PM
feature

फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्‍टर अंखी दास ने दिल्ली पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. दास के मुताबिक, फेसबुक और ट्विटर पर कुछ लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और इसी के साथ ही उन पर भद्दे और अश्लील प्रतिक्रिया भी दी जा रही है. कहा जा रहा है कि ऐसी धमकियां उनपर फेसबुक की हेट स्पीच को लेकर बनाई गई गाइडलाइंस पालन नहीं करवाने के आरोप के बाद मिली हैं.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, फेसबुक इंडिया और एशिया की पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास का कहना है कि उन्होंने उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिन्होंने उन्हें धमकी दी है. अंखी दास ने रविवार रात सीआर पार्क थाने में शिकायत दी कि उन्हें धमकी दी जा रही है. बता दें कि फेसबुक देश की राजनीति में छाया हुआ है.

Also Read: भाजपा के लिए काम कर रहा फेसबुक, राहुल गांधी के इस आरोप पर सोशल मीडिया कंपनी ने दिया जवाब

अमेरिकी अखबर में छपे लेख को लेकर राहुल गांधी सहित कांग्रेसी नेताओं ने फेसबुक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि फेसबुक भाजपा नेताओं के हेट स्पीच वाले पोस्ट को नहीं हटाता. इधर, इस मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने हैं.

गौरतलब है कि अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीजेपी के एक विधायक के हेट स्पीच वाले पोस्ट पर ऐक्शन लेने से अंखी दास ने अपनी टीम को रोका था.

Posted By: Utpal kant

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version