Fact Check: केंद्र सरकार लोगों के बैंक खाते में डालेगी 10 हजार रुपये, जानें वायरल मैसेज का सच
Fact Check: केंद्र सरकार देश के सभी लोगों के बैंक खाते में 10 हजार रुपये डालेगी ? इस तरह की खबर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. तो आइये इस खबर में कितनी सच्चाई है, इसकी पड़ताल करें.
By ArbindKumar Mishra | August 22, 2024 8:27 PM
Fact Check: सोशल मीडिया में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार देश के सभी लोगों को 10000 रुपये सीधे बैंक खाते में दे रही है. मैसेज के साथ एक योजना का भी जिक्र किया गया है. दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार पीएम जनधन होली योजना के तहत सभी लोगों को 10 हजार रुपये बैंक खाते में देगी. ऐसा दावा Total Job नाम के Youtube चैनल ने किया है. चैनल के थंबनेल में ऐसा मैसेज साफ-साफ शब्दों में लिखा है.
10 हजार रुपये देने का क्या है सच?
सोशल मीडिया में 10 हजार रुपये बैंक खाते में दिए जाने का मैसेज वायरल होने के बाद पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने इसकी पड़ताल की. जिसमें पाया गया कि वायरल मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी ने अपने आधिकारिक फैक्ट चेक अकाउंट से वायरल मैसेज को शेयर किया और सच से पर्दा उठाया. पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया, केंद्र सरकार की ओर से 10 हजार रुपये दिए जाने का जो दावा किया जा रहा है, पूरी तरह से फर्जी है. यह भी बताया गया है कि ऐसी कोई भी योजना सरकार की ओर से नहीं चलाई जा रही है.
एक #Youtube चैनल “Total Job” के वीडियो थंबनेल में दावा किया जा रहा है कि केन्द्र सरकार के द्वारा PM जनधन होली योजना 2024 के तहत पूरे भारत में सभी लोगो को ₹10000/-रू सीधे बैंक खाते मे दिए जायेगे#PIBFactCheck
पीआईबी ने लोगों को सोशल मीडिया में ऐसे फर्जी मैसेज से सतर्क रहने की सलाह दी है. पीआईबी ने एक्स पर लोगों से ऐसे फर्जी मैसेज को शेयर करने से बचने की सलाह भी दी है.