Fact Check: जालंधर में ड्रोन आटैक से लोगों के घर बने मलबे? क्या है सच्चाई जानें

Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि ड्रोन द्वारा हमला करके एक बिल्डिंग को पूरी तरह से उड़ा दिया गया है. वीडियो के पीछे की सच्चाई जानने के लिए देखें वीडियो.

By Neha Kumari | May 9, 2025 9:50 AM
an image

Fact Check: पहलगाम हमले के जवाब में भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया. इसके बाद से पूरे सोशल मीडिया पर हमले के वीडियो की भरमार हो गई और यह सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में वीडियो असली है या नहीं, यह पता कर पाना मुश्किल है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि जालंधर में ड्रोन से हमला किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्रोन की मदद से विस्फोट किया गया है, जिससे बिल्डिंग तबाह हो गई है और उससे आग की लपटें निकल रही हैं. हालांकि, आपको बता दें कि यह वीडियो फेक है. PIB की जांच में फेक साबित हुआ है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने का टाइम 7:39 है, इस समय ड्रोन से हमला शुरू भी नहीं हुआ था.

यह भी पढ़े: Sofia Qureshi Father: कर्नल सोफिया के पिता ने लड़ा था बांग्लादेश का जंग, कहा  ‘मौका मिले तो पाकिस्तान को कर दूं खत्म’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version