चीन में कोरोना विस्फोट से पूरी दुनिया पर एक बार फिर से महामारी का खतरा मंडराने लगा है. कोरोना रिटर्न के खतरे को देखते हुए भारत सहित दुनिया के कई देशों ने अलर्ट मोड़ पर काम करना शुरू कर दिया है. चीन से यात्रा पर सख्ती बढ़ा दी है. इधर भारत में भी ओमिक्रोन के सब वैरिएंट के कई मामले आने लगे हैं. इस बीच देश में लॉकडाउन लगने की अफवाहें भी तेजी से फैलने लगी हैं. सोशल मीडिया में कई मैसेज कोरोना को लेकर चल रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जल्द की भारत में लॉकडाउन की घोषणा कर दी जाएगी. स्कूल बंद होने की खबरें भी वायरल हो रही हैं. तो आइये ऐसे वायरल मैसेज की सच्चाई के बारे में फैक्ट चेक करें.
संबंधित खबर
और खबरें