Fact Check: एक से अधिक बैंक में खाता रखने पर भरना होगा भारी जुर्माना? जानें वायरल मैसेज का सच

Fact Check: सोशल मीडिया में एक खबर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक से अधिक बैंकों में खाता होने पर भारी जुर्माना भरना होगा. तो आइये वायरल मैसेज की सच्चाई जानें.

By ArbindKumar Mishra | August 5, 2024 7:27 AM
an image

Fact Check: सोशल मीडिया में रोजाना कई खबरें हमारे बीच होकर गुजरती हैं. इस समय एक खबर और मैसेज की तेजी से चर्चा हो रही है. उस खबर को वायरल भी किया जा रहा है. वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि कुछ भारतीय रिजर्व बैंक की नई गाइडलाइंस के अनुसार, अब एक से अधिक बैंक में खाता रखने पर जुर्माना लगाया जाएगा. वायरल आर्टिकल को लेकर कुछ लोगों में भय का माहौल बन गया है.

क्या है बैंक खाते को लेकर वायरल मैसेज का सच?

सोशल मीडिया में बैंक खाते को लेकर वायरल खबर की जांच पीआईबी फैक्ट चेक ने की. पीआईबी की टीम ने वायरल मैसेज की पड़ताल की. जिसमें पाया गया कि एक से अधिक बैंकों में खाते रखने पर जुर्माना लगाने वाला मैसेज पूरी तरह से फर्जी है.

पीआईबी फैक्टचेक ने किया अलर्ट

सोशल मीडिया में बैंक खाते को लेकर वायरल खबर पर पड़ताल करने के बाद पीआईबी फैक्ट चेक ने एक्स पर खबर की सच्चाई बताकर आगाह किया. बताया कि भ्रम फैलाने के लिए ऐसे मैसेज फैलाए जा रहे हैं. पीआईबी ने बताया आरबीआई ने ऐसी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है. लोगों को अलर्ट करते हुए पीआईबी ने कहा, ऐसे फर्जी खबरों से सावधान रहें!

पेरिस ओलंपिक के हॉकी मुकाबले में भारत ने ब्रिटेन को हराया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version