Fact Check: सदन में पीएम मोदी अल्पमत में, गिर जाएगी NDA सरकार? जानें वायरल मैसेज का सच
Fact Check: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार को लेकर सोशल मीडिया में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि सदन में मोदी सरकार अल्पमत में आ गई है. तो आइये वायरल मैसेज की पड़ताल की जाए.
By ArbindKumar Mishra | August 10, 2024 10:42 PM
Fact Check: केंद्र सरकार और पीएम मोदी को लेकर सोशल मीडिया में एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अल्पमत में आ गए हैं, जिससे केंद्र सरकार गिरने के कगार पर पहुंच गई है. मैजेस यूट्यूब वीडियो के जरिए फैलाया जा रहा है. 4PMNewsNetwork नाम के यूट्यूब चैनल में दावा किया जा रहा है कि एनडीए गठबंधन के दो नेता इंडिया गठबंधन के समर्थन में खड़े हो गए हैं, जिससे सरकार पर खतरा मंडराने लगा है.
वायरल मैसेज में क्या किया जा रहा है दावा
4PMNewsNetwork यूट्यूब चैनल के थंबनेल में दावा किया गया है कि सदन में पीएम मोदी अल्पमत में आ गए हैं, केंद्र सरकार गिर सकती है. दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने इंडिया गठबंधन के साथ खड़े हो गए. जिससे सरकार गिरने की स्थिति में पहुंच गई है.
यू-ट्यूब चैनल "4PMNewsNetwork" के वीडियो थंबनेल में दावा किया जा रहा है कि सदन में पीएम मोदी अल्पमत में आ गए हैं, केंद्र सरकार गिर सकती है#PIBFactCheck
मोदी सरकार को लेकर किए जा रहे दावे को लेकर पीआईबी फैक्ट चेक ने जांच-पड़ताल की और पूर सच्चाई बताई. पीआईबी फैक्ट चेक के आधिकारिक एक्स अकाउंट में वायरल मैसेज को शेयर किया गया और बताया कि मोदी सरकार को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं, वो पूरी तरह से फर्जी हैं. वायरल मैसेज में कोई भी सच्चाई नहीं है. पीआईबी ने पोस्ट कर बताया कि सदन में पीएम मोदी के अल्पमत में आने का दावा फर्जी है. पीआईबी ने ऐसे फर्जी मैसेज और दावे से सतर्क रहने की सलाह दी है. साथ ही लोगों से आग्रह किया गया है कि ऐसे कोई भी संदिग्ध जानकारी अगर आपतक पहुंचती है, तो उसका स्नैपशॉट पीआईबी को भेजें, जिससे वायरल मैसेज की सच्चाई सबके सामने आ सके. पीआईबी की टीम ने मैसेज भेजने के लिए मोबाइल नंबर भी शेयर किया है.