Fact Check: पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल द्वारा लगातार में अशांति फैलाने के मकसद से फेक वीडियो और तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. हाल ही में एक और हैरान कर देने वाला वीडियो एक पाकिस्तानी अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें भारत के विदेश मंत्री जयशंकर को सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान से माफी मांगते दिखाया गया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि जयशंकर देशभर को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि ‘आज मैं देशभर से माफी मांगने आया हूं. हमने विचार किया था कि पाकिस्तान के चार टुकड़े कर देंगे. हमने सोचा था पाकिस्तान को बिखेर देंगे. लेकिन आज हालात बिल्कुल उलट हो गए हैं. पाकिस्तान ने हमें ऐसा करारा जवाब दिया है कि हमारी खुद की जमीन पर बगावत के बीज बो दिए हैं.’
संबंधित खबर
और खबरें