Fact Check: पाक की नापाक चाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर पर फैला रहा झूठ, जानें वायरल पोस्ट का सच

Fact Check: सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पाकिस्तान से माफी मांगते देखा जा सकता है. इस वीडियो की सच्चाई क्या है, जानने के लिए इस रिपोर्ट को पढ़ें.

By Neha Kumari | May 11, 2025 4:45 PM
an image

Fact Check: पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल द्वारा लगातार में अशांति फैलाने के मकसद से फेक वीडियो और तस्वीरें शेयर की जा रही हैं. हाल ही में एक और हैरान कर देने वाला वीडियो एक पाकिस्तानी अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें भारत के विदेश मंत्री जयशंकर को सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान से माफी मांगते दिखाया गया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि जयशंकर देशभर को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि ‘आज मैं देशभर से माफी मांगने आया हूं. हमने विचार किया था कि पाकिस्तान के चार टुकड़े कर देंगे. हमने सोचा था पाकिस्तान को बिखेर देंगे. लेकिन आज हालात बिल्कुल उलट हो गए हैं. पाकिस्तान ने हमें ऐसा करारा जवाब दिया है कि हमारी खुद की जमीन पर बगावत के बीज बो दिए हैं.’

पाकिस्तान द्वारा लगातार शेयर किए जा रहे फेक वीडियो के कारण लोगों के बीच बेचैनी का माहौल देखा जा सकता है. फैलाई जा रही इन झूठी खबरों के कारण लोगों को सही खबरें पहचानने में दिक्कतें आ रही हैं. कई लोगों ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सरकार से अपील की है कि इन अकाउंट्स पर कार्रवाई की जाए.

यह भी पढ़े: China Support Pakistan: चीन का असली चेहरा सामने आया, वांग यी बोले- हम पाकिस्तान के साथ हैं

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version