Farmers Protest 2.0: पत्थरबाजी- लाठीचार्ज के बीच किसानों का दिल्ली मार्च, आंसू गैस से बॉर्डर इलाका धुआं-धुआं

Farmers Protests 2.0: किसानों का आंदोलन आज यानी बुधवार को भी जारी है. किसान दिल्ली कूच के लिए मंगलवार से ही शंभू और टिकरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं. जोरदार प्रदर्शन चल रहा है. किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए पुलिस ने सीमाओं को सील कर दिया है.

By Pritish Sahay | February 15, 2024 11:48 AM
an image

Farmers Protests 2.0: अपनी मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली मार्च के लिए आमादा हैं. किसान दिल्ली कूच के लिए मंगलवार से ही शंभू और टिकरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं. जोरदार प्रदर्शन चल रहा है. किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए पुलिस ने सीमाओं को सील कर दिया है. जगह-जगह बैरिकेड लगाए गए हैं. किसानों को रोकने और उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस आंसू गैस के दाग रही है. पूरा बॉर्डर इलाका धुंआ-धुंआ हो गया है. किसानों के उग्र आंदोलन को देखते हुए दिल्ली में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है.

पथराव के जवाब में पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
इससे पहले मंगलवार को शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों और सुरक्षाबलों के बीच कई बार झड़पें हुईं. आंदोलनकारी किसानों ने कई बार बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की. आंदोलन के दौरान किसानों ने पुलिस पर पथराव भी किया. जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस ड्रोन की सहायता से भी आंसू गैस के गोले छोड़ रही है.  हरियाणा में भी जवानों पर पथराव किया गया जिस पर पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

किसानों से जारी है बातचीत, कुछ मुद्दों पर बनी है सहमति- अर्जुन मुंडा
किसानों के उग्र आंदोलन के बीत केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का बड़ा बयान सामने आया है. अर्जुन मुंडा ने कहा है कि किसान नेता सरवन सिंह पंढेर के साथ बातचीत हुई है. मुंडा ने कहा कि किसानों सु कुछ मुद्दों पर सहमति बनी है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से आगे के दौर की बातचीत के लिए भी तैयार है. उन्होंने किसानों से कहा है कि आंदोलन का रास्ता अख्तियार न करें. बातचीत से समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करें. गौरतलब है कि इससे पहले भी दो बार केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं की बातचीत हो चुकी है. रविवार को वार्ता विफल हो जाने के बाद किसानों ने आंदोलन शुरू कर दिया था.

सीमावर्ती क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम
अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों के दिल्ली कूच करने के आह्वान को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. बुधवार को भी दिल्ली में कड़ी सुरक्षा है. मध्य दिल्ली और हरियाणा के साथ लगती सीमाओं पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. साथ ही कंक्रीट के बैरिकेड लगाए गये हैं. सिंघु और टिकरी सीमा पर यातायात की आवाजाही रोक दी गयी है. दंगा रोधी साजो-सामान के साथ सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. वहीं, बैरिकेड के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है.

क्या है किसानों की मांग
गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग को लेकर आंदोलन पर उतारू हैं. इसके अलावा किसान कर्ज माफी सहित कई और मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. मंगलवार को, पंजाब के किसानों ने हरियाणा-पंजाब के दो सीमा बिंदुओं पर उन्हें दिल्ली जाने से रोकने के लिए लगाए गए अवरोधक तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े. कुछ आंसू गैस के गोले ड्रोन से भी छोड़े गए. देर रात तक हरियाणा पुलिस ने उन्हें पंजाब-हरियाणा सीमा पर रोके रखा.किसानों के आंदोलन को देखते हुए  लाल किला परिसर को मंगलवार को ही पर्यटकों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया.

Also Read: Farmers Protest 2024: पुलिस ने ड्रोन से दागे आंसू गैस के गोले, शंभू बॉर्डर पर जबरदस्त बवाल, देखें तस्वीरें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version