किसानों का ‘दिल्ली चलो मार्च’ 12 बजे से, शंभू बॉर्डर पर डटे, बैरिकेडिंग कर कांटेदार तार बिछाए गए

Farmers Protest : एमएसपी पर कानूनी गारंटी सहित अन्य मांगों के समर्थन में किसानों का दिल्ली चलो मार्च आज होना है.

By Rajneesh Anand | December 9, 2024 12:25 AM
an image

Table of Contents

Farmers Protest : किसानों का ‘दिल्ली चलो’मार्च आज आयोजित किया जाना है, जिसे लेकर किसान शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसानों के ‘दिल्ली चलो’ को लेकर मौके पर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है, ताकि किसानों आगे बढ़ने से रोका जाए.

रविवार को दोपहर 12 बजे किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना होने की घोषणा की गई थी. इस संबंध में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शनिवार को मीडिया को जानकारी दी थी. संभावना है कि हजारों की संख्या में किसान अपनी मांगों के समर्थन में दिल्ली रवाना होने वाले हैं.

किसानों ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

किसान नेता सरवन सिंह ने शनिवार को केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताया और कहा कि सरकार ने किसानों पर अत्याचार किया है.वे किसानों को एमएसपी भी नहीं दे रही है और केंद्रीय मंत्री संसद में झूठ बोल रहे थे. किसान सरकार की नीयत को समझ चुके हैं और इसलिए वे राजधानी में प्रदर्शन करेंगे.

शंभू बॉर्डर पर की गई बैरिकेडिंग

किसानों के दिल्ली चलो मार्च को देखते हुए रविवार सुबह से ही शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. हालांकि किसानों ने शुक्रवार को बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की और पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे. किसानों को रोकने के लिए र्डर पर कांटे बिछाए जा रहे हैं.

एमएसपी पर कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं किसान

किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में एक बार फिर आंदोलन शुरू कर दिया है, उनकी प्रमुख मांगे इस प्रकार हैं-
-एमएसपी पर कानूनी गारंटी की मांग

  • कीमत स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार तय की जाए.
    -किसानों की कर्ज माफी की मांग
    -आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवार को मुआवजा देने की मांग
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version