FCI Scam: सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, तीन राज्यों के 50 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी, DGM गिरफ्तार

FCI Scam: भ्रष्टाचार और निम्न गुणवत्ता वाले भोजन की आपूर्ति को लेकर सीबीआई ने रेड किया. सीबीआई ने पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में रेड किया. इसके अलावा सीबीआई की एक टीम ने दिल्ली में भी दो स्थानों पर छापेमारी की. साथ ही डीजीएम को रिश्वत मामले में गिरफ्तार भी किया है.

By Pritish Sahay | January 11, 2023 6:29 PM
an image

FCI Scam: भारतीय खाद्य निगम (FCI) में कथित तौर पर भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई ने आज यानी बुधवार को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 50 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की. रेड को लेकर सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि अनाज व्यापारियों, मिलरों सहित खाद्यान्न वितरकों के सांठगांठ को लेकर यह छापेमारी की गई. सीबीआई ने कहा कि निम्न गुणवत्ता वाले भोजन की आपूर्ति करने वालों को चिन्हित कर रेड किया गया.

डीजीएम को सीबीआई ने किया गिरफ्तार: अपनी छापेमारी के दौरान सीबीआई ने डीजीएम स्तर के एक अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने कहा कि एफसीआई में तकनीकी सहायकों से लेकर कार्यकारी निदेशकों तक की भूमिका एजेंसी की जांच के दायरे में है.
केन्द्रीय एजेंसी ने कहा कि एफसीआई में एक उप महाप्रबंधक (DGM) को 50 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किए जाने के बाद यह छापेमारी शुरू की गई.

दिल्ली पंजाब और हरियाणा में छापेमारी: सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि भ्रष्टाचार और निम्न गुणवत्ता वाले भोजन की आपूर्ति को लेकर सीबीआई ने रेड किया. सीबीआई अधिकारी ने यह भी बताया कि पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में रेड किया गया. इसके अलावा सीबीआई की एक टीम ने दिल्ली में भी दो स्थानों पर छापेमारी की.

Also Read: मोहन भागवत पर जमकर बरसीं CPM नेता वृंदा करात, RSS चीफ के बयान को बताया आपत्तिजनक और संविधान विरोधी

भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान: गौरतलब है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की ओर से एफसीआई में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान शुरू किया है. जिसमें खाद्यान्नों की खरीद, उसके भंडारण और वितरण में शामिल अधिकारियों, चावल मिल मालिकों, अनाज व्यापारियों का पूरा एक कुनबा शामिल है. सीबीआई ने कहा कि एजेंसी को इसके खिलाफ काफी समय से शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद सीबीआई ने कई खुफिया जानकारी हासिल की. सीबीआई के अधिकारी का कहना है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version