वित्त मंत्रालय से सीक्रेट जानकारी लीक करने वाले जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़, एक कर्मचारी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने वित्त मंत्रालय से संबंधित सीक्रेट जानकारी लीक करने वाले एक जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में तलाशी के दौरान गिरफ्तार कर्मचारी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

By Samir Kumar | January 18, 2023 8:33 PM
an image

Finance Ministry: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने वित्त मंत्रालय से संबंधित सीक्रेट जानकारी लीक करने वाले एक जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डेटा एंट्री ऑपरेटर में संविदा कर्मचारी सुमित को पैसे के बदले जासूसी गतिविधियों और विदेशों को वर्गीकृत डेटा प्रदान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

मामला दर्ज

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि तलाशी के दौरान गिरफ्तार कर्मचारी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. कर्मचारी मोबाइल फोन का इस्तेमाल वित्त मंत्रालय से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं साझा करने के लिए करता था. आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामला क्योंकि वित्त मंत्रालय से जुड़ा हुआ है, ऐसे में पुलिस भी विस्तृत जांच के बाद ही बयान जारी करना चाहती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version