पुलिस ने क्या कहा?
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ FIR दर्ज होने पर चेतगंज के एसीपी गौरव कुमार ने कहा “कल थाना चेतगंज पर एक तहरीर मिली जिसमें हमारी सेना के लड़ाकू विमान राफेल का मखौल उड़ाने, उस पर नींबू मिर्च लटकाने और खिलौने की तरह प्रस्तुत करने जैसे आरोप लगाए गए हैं. तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.”
अजय राय ने दिया का नींबू-मिर्च लटकाने वाला बयान
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एक बीते दिनों ‘खिलौना विमान’ दिखाया, जिस पर राफेल लिखा हुआ था और उसमें नींबू-मिर्च लटकी हुई थी. अजय राय ने कहा “देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और लोग इससे पीड़ित हैं. पहलगाम आतंकी हमले में हमारे नौजवानों की जान चली गई… लेकिन, यह सरकार जो बहुत बातें करती है, कहती है कि आतंकवादियों को कुचल देंगे – राफेल लेकर आए, लेकिन उनके हैंगर में मिर्च और नींबू लटके हुए हैं. वे आतंकवादियों, उनके समर्थकों और उनके समर्थकों के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे?”
Also Read: PM Modi Meeting: ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में बड़ी तैयारी, पीएम मोदी ने सचिवों के साथ की सुरक्षा समीक्षा बैठक