मुंबई के विले पार्ले में एलआईसी दफ्तर में लगी भीषण आग, देखें वीडियो

Fire breaks out in LIC office : आग के संबंध में अधिकारी ने बताया कि विले पार्ले पश्चिम में एसवी रोड पर स्थित दो मंजिला इमारत में सुबह सात बजे आग लग गई. हालांकि, घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2022 9:47 AM
an image

मुंबई के उपनगर विले पार्ले में जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कार्यालय में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि आग दूसरी मंजिल में लगी है जिसे बुझाने के लिए कई दमकल मौके पर मौजूद हैं. आग शनिवार सुबह लगी जिसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी है.


दो मंजिला इमारत में सुबह सात बजे लगी आग

आग के संबंध में अधिकारी ने बताया कि विले पार्ले पश्चिम में एसवी रोड पर स्थित दो मंजिला इमारत में सुबह सात बजे आग लग गई. हालांकि, घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अधिकारी की मानें तो, सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा आग बुझाने का अभियान शुरू किया.

आगे अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version