Watch Video: तिरुपति के गोविंदराजस्वामी मंदिर के पास लगी भीषण आग, देखें वीडियो

Tirupati: तिरुपति जिले के प्रसिद्ध श्री गोविंदराजस्वामी मंदिर के पास बुधवार की रात एक भीषण आग लग गई, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मीलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंची और आग पर काबु पाया .पुलिस अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए है.

By Neha Kumari | July 3, 2025 10:46 AM
an image

Tirupati: तिरुपति जिले के प्रसिद्ध श्री गोविंदराजस्वामी मंदिर के पास बुधवार की रात एक भीषण आग लग गई, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मीलने पर दमकलकर्मी  मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.  फिलहाल, किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है.  राहत कार्य  अभी जारी है.

इसके अलावा तिरुपति टायर वर्क्स में 3 जुलाई को आग लग गई. घटना सुबह के 4:30 बजे हुई जब सब सो रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही 3 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी है

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरुआती कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग कैसे लगी. फिलहाल, आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.

दुकान में रखे टायर जलकर राख हो गए

आग लगने की घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि दुकान में रखे टायर पूरी तरह से जल गए हैं. आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के उपायों की समीक्षा की जा रही है.

यह भी पढ़े: CM Rekha Gupta Bungalow : बंगले पर बवाल! दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का मायामहल

यह भी पढ़े: Prithviraj Chauhan On Tharoor: शशि थरूर के साथ क्या होगा? समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version