”आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं, फोरेंसिक टीम इसका पता लगाने में जुटी”
उन्होंने कहा, “आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है और एक फोरेंसिक टीम इसका पता लगाने में जुटी है. हम आत्महत्या की आशंका से इनकार नहीं कर सकते. यह भी संभव है कि परिवार कमरे को गर्म रखने के लिए आग का इस्तेमाल कर रहा था और जब आग भड़की तो वह फंस गया.” अधिकारी ने कहा, “सूचना मिलने के बाद जब दमकल की पहली गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, तो कुछ लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे. जब बचाव दल ने इमारत में प्रवेश किया, तो उन्हें पहली मंजिल पर शयनकक्ष के दरवाजे के पास तीन शव पड़े मिले.”
Also Read: Israel Attack: इजराइल का सीरिया पर हमला, 2 की मौत, हमले के बाद बंद किया गया दमिश्क हवाई अड्डा
”संभवत: धुआं सांस के साथ अंदर लेने तथा दम घुटने से हुई पीड़ितों की मौत”
जडेजा ने कहा कि पीड़ितों की मौत संभवत: धुआं सांस के साथ अंदर लेने तथा दम घुटने से हुई. शरीर के कुछ हिस्से भी जले हुए पाए गए. उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान जयेश वाघेला (40), उनकी पत्नी हंसाबेन (35) और बेटे रोहन के रूप में हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है. अधिकारी ने बताया कि इससे पहले कि आग घर के अन्य हिस्सों में फैलती, अग्निशमन दल ने उस पर काबू पा लिया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.