हिमाचल के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, उफान पर नदी-नाले, 80 से अधिक सड़कें बंद

मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमाचल प्रदेश में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है जबकि, कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगातार हो रही बारिश की वजह से मांगल पंचायत में 22 बकरियां बह गयीं हैं जिनमें से 6 की मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2023 8:50 AM
feature

Himachal Pradesh Flood: हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून ने दस्तक देते साथ ही यहां तबाही मचानी शुरू कर दी है. बारिश की वजह से यहां कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गयी है. मंडी के सराज की तुंगधार और कुल्लू की मौहल खड्ड में आयी बाढ़ की वजह से एक दर्जन से अधिक वाहन बह गए है, जबकि, कई घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंडी के शिकारी देवी में परसों यानी कि शनिवार की रात करीबन 200 लोग फंस गए थे जिन्हें लगभग 6 घंटों की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया. बाढ़ के हालात को देखते हुए यहां 85 सड़कों को बंद कर दिया गया है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर कई जगहों पर पहाड़ से पत्थर, मलबा और पेड़ गिरने की वजह से लगातार ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.

हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज और येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने हिमाचल प्रदेश में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है जबकि, कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगातार हो रही बारिश की वजह से मांगल पंचायत में 22 बकरियां बह गयीं हैं जिनमें से 6 की मौत हो गयी है. मनाली और लाहौल की चोटियों पर रविवार को हल्की बर्फ़बारी दर्ज की गयी. बिना बिजली और पानी के कई इलाकों में लोगों का जीवन काफी कठिन हो गया है. कुल्लू की मौहल खड्ड में भी अचानक बाढ़ आ गयी जिसमें करीबन 8 वाहन बह गए. इन वाहनों को आधी रात को उनके मालिकों ने बाहर निकाला.

बाढ़ की चपेट में कई गांव

बाढ़ की वजह से सराज के तुंगधार नाले में 4 गाड़ियां बह गयी है जबकि, आधे दर्जन से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. नरोली गांव के नजदीक के एक दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बाढ़ की वजह से आधी रात के दौरान लोगों में अफरातफरी मच गयी. वहीं, दूसरी तरफ बिलासपुर के बरठीं बाजार के कई घरों और दुकानीं में पानी घुस गया. रिपोर्ट्स के अनुसार रामपुर, ओगली, करसोग, स्वांकैर और सुन्नी सड़क ट्रैफिक के लिए बंद कर दिए गए हैं.

कई लोगों की हुई मौत

हिमाचल प्रदेश में मानसून पहुंचते ही तबाही का क्रम शुरू हो गया है. यहाँ दो लोगों की मौत होने की भी खबर है. बर्ष और लैंडस्लाइड की वजह से यहां 7 मकान, 4 गौशाला और 11 वाहनों को नुकसान पहुंचा है. शिमला जिला के डोडरा क्वार के जिस्कून में ट्रेकर पर पत्थर गिरने की वजह से बिहार के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. सोलान जिले के अर्की में बादल फट गया जिसमें 35 बकरियां बह गयी जिसमें से 5 की मौत हो गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version