Himachal Pradesh Flood: हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून ने दस्तक देते साथ ही यहां तबाही मचानी शुरू कर दी है. बारिश की वजह से यहां कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गयी है. मंडी के सराज की तुंगधार और कुल्लू की मौहल खड्ड में आयी बाढ़ की वजह से एक दर्जन से अधिक वाहन बह गए है, जबकि, कई घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंडी के शिकारी देवी में परसों यानी कि शनिवार की रात करीबन 200 लोग फंस गए थे जिन्हें लगभग 6 घंटों की मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया. बाढ़ के हालात को देखते हुए यहां 85 सड़कों को बंद कर दिया गया है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर कई जगहों पर पहाड़ से पत्थर, मलबा और पेड़ गिरने की वजह से लगातार ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें