बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित
असम में मौजूदा समय में बाढ़ से 1,494 गांव प्रभावित हैं, जिनमें सबसे अधिक श्रीभूमि में 339 गांव, नागांव में 189, कछार में 166 और हैलाकांडी जिलों में 156 गांव शामिल हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक श्री भूमि सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है, क्योंकि यहां की 2,59,601 आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है जबकि हैलाकांडी में 1,72,439 और नागांव में 1,02,716 लोग पानी भर जाने की समस्या से जूझ रहे हैं.
हजारों एकड़ फसल जलमग्न
रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कुल 14977.99 हेक्टेयर फसल क्षेत्र बाढ़ से जलमग्न हो गया है और करीब 5,15,737 मवेशी प्रभावित हुए हैं. जिला अधिकारियों ने 405 राहत शिविर बनाएं हैं, जहां 41,317 लोगों ने शरण ली है. उन्होंने 1,12,324 राहत वितरण केंद्र भी स्थापित किये हैं. राज्य के विभिन्न हिस्सों से सड़कों, पुलों, शैक्षणिक संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों, बिजली के खंभों और अन्य बुनियादी ढांचे को काफी क्षति पहुंची है.
सबसे ज्यादा प्रभावित जिले
असम में बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित जिले हैलाकांडी, डिब्रूगढ़, मोरीगांव, होजई, कामरूप, नागांव, गोलाघाट, बिवनाथ, कछार, श्रीभूमि, सोनितपुर, लखीमपुर, दरांग, बारपेटा, गोलपाड़ा, दक्षिण सलमारा, कार्बी आंगलोंग पश्चिम, दीमा हसाओ, शिवसागर, कामरूप और धेमाजी शामिल हैं. इसके अलावा सिलचर समेत कई इलाकों में ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. बाढ़ के कारण छोटी दूरी की कई यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं लेकिन लंबी दूरी की ट्रेनें चल रही हैं.
Also Read: अगले 12 घंटे भारी से अति भारी बारिश, 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा, IMD का अलर्ट