Floods in North East : नॉर्थ-ईस्ट में भारी बारिश से हालात खराब हैं और कई राज्य बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. मणिपुर में मानसून ने भारी तबाही मचाई है, जहां बाढ़ से 19 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि बीते चार दिनों की मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ में 3,365 घर क्षतिग्रस्त हो गए. प्रभावित लोगों के लिए 31 राहत शिविर खोले गए हैं, जिनमें अधिकांश इंफाल पूर्वी जिले में स्थित हैं. सेनापति जिले के अलावा इंफाल पूर्वी जिले के हीनगांग, वांगखेई और खुरई विधानसभा क्षेत्र बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं. पूर्वोत्तर राज्यों असम, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में लगातार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण कई लोगों की मौत हो गई है.
संबंधित खबर
और खबरें