Puducherry: फ्लू की चपेट में आ रहे बच्चे, तेजी से फैल रहा है सर्दी-बुखार, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता
पुडुचेरी में कुछ स्थानों पर अचानक बच्चों में फ्लू के केस बढ़ने से स्वास्थ्य मंत्रालय की चिंता बढ़ गई है. सरकार ने बढ़ते फ्लू को देखते हुए एहतियातन 17 सितंबर से 25 सितंबर तक सभी स्कूलों में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा और एलकेजी से लेकर यूकेजी की कक्षाएं बंद बंद कर दी है.
By Pritish Sahay | September 18, 2022 4:06 PM
Puducherry News: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बच्चों में अचानक बुखार के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. एहतियातन सरकार ने 17 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक पहली कक्षा से लेकर 8वीं कक्षा बंद कर दी है. वहीं, मामलों में तेजी देखते हुए सरकार ने शनिवार को एलकेजी और यूकेजी की भी कक्षाएं बंद करने की घोषणा कर दी है. बता दें, पुडुचेरी में बच्चों में फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
पुडुचेरी के स्वास्थ्य निदेशक ने अचानक बढ़े फ्लू के मामलों को लेकर कहा कि,पुडुचेरी और कराईकल में बीते एक सप्ताह से बच्चों में बुखार के मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि हर दिन 150 अस्पतालों में बच्चों के दाखिले हो रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि सभी पीएचसी और प्रमुख अस्पतालों में फीवर क्लीनिक खोले गये है. हालांकि राहत की बात है कि कल से फ्लू के मामलों में कमी आने लगी है.
Puducherry | For past one week, fever cases in children, reported in Puducherry & Karaikal. We're seeing 150 hospital admissions daily. Fever clinics at all PHCs & major hospitals. Cases have started to come down since yesterday: Health Director, Puducherry pic.twitter.com/UtiTEwBByg
अस्पतालों में खोले गये विशेष क्लीनिक: पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बच्चों के फ्लू जैसे बुखार के इलाज के लिए सभी अस्पतालों में विशेष क्लिनिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले हैं. इस समय अधिक संख्या में बच्चे सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित होकर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. जिसके बाद अस्पतालों में भी इलाज की सुविधा बढा दी गई है.
वहीं बच्चों में बढ़ते फ्लू के लक्षणों को देखकर स्कूल प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्रालय, मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्रालय एहतियातन कदम उठा रहे हैं. बढ़ते केस को देखकर एलकेजी, यूकेजी और पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए सितंबर से 25 सितंबर तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है.