Fog in Delhi: कोहरे के कारण फ्लाइट में हो रही है देरी, घर से निकलने के पहले ऐसे चेक करें विमान की स्थिति
यात्रियों को विमान के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ा रहा है. रविवार को सुबह पांच बजे रवाना होने वाली उड़ान घने कोहरे के कारण उड़ान नहीं भर सकी. जानें सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर क्या है हाल
By Amitabh Kumar | January 15, 2024 9:17 AM
दिल्ली हवाई अड्डे पर सुबह घने कोहरे के चलते और कम विजिबिलिटी के कारण कई विमान पर असर पड़ा है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, कोहरे की स्थिति के बीच दिल्ली हवाईअड्डे ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि यात्रा करने के पहले यात्री एयरलाइंस से संपर्क करें. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए खेल प्रकट किया गया है. आपको बता दें कि रविवार को, पूरे उत्तर भारत में लो विजिबिलिटी और घने कोहरे की स्थिति की वजह से इंडिगो के उड़ान में देरी हुई. इससे हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा हुई. सोमवार सुबह खबर आई कि खराब मौसम के कारण 5 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है. 4 को जयपुर और 1 को अहमदाबाद भेजा गया है.
रेलवे पर भी मौसम की मार का असर नजर आ रहा है. 15 जनवरी को घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
विमान में देरी का कारण मौसम
एक यात्री वंशिका ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि हम मुंबई की यात्रा करने जा रहे हैं और हमारी उड़ान 2 घंटे 55 मिनट की देरी से है. देरी का कारण खराब मौसम है या उड़ान में कुछ समस्या हो सकती है. वहीं एक अन्य यात्री कार्तिक तायल ने कहा कि हमारी फ्लाइट 2 घंटे 45 मिनट की देरी से है. हम कोलकाता जा रहे हैं. देरी का कारण कोहरा और खराब मौसम है.
18 trains to Delhi from various parts of the country are running late due to dense fog conditions as on 15th January. pic.twitter.com/eYeAu6kqdk
दिल्ली हवाई अड्डे पर रविवार सुबह घने कोहरे के चलते और लो विजिबिलिटी के कारण कुल 10 उड़ानों का मार्ग बदलने का काम किया गया जबकि लगभग 100 उड़ानों में देरी हुई. कुछ को तो रद्द भी कर दिया गया. एक अधिकारी की ओर से इस बाबत जानकारी दी गई और कहा गया कि रविवार सुबह साढ़े चार बजे और दोपहर 12 बजे के बीच दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित कुल 10 उड़ानों को जयपुर की ओर रवाना किया गया. खराब मौसम के कारण विदेशी सेवाओं सहित लगभग 100 उड़ानों में देरी हुई जबकि कुछ उड़ानें रद्द कर दी गईं.
#WATCH | Delhi: A passenger Vanshika says "We are travelling to Mumbai and our flight is delayed by 2 hours 55 minutes. The reason for the delay is bad weather conditions or there may be some flight issue…" pic.twitter.com/qfxhGv3kBT
सोशल मीडिया पर एयरलाइन ने कहा कि खराब मौसम के कारण दिल्ली और कोलकाता में उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है. कृपया हवाईअड्डे के लिए रवाना होने से पहले http://bit.ly/2EjJGGT पर अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करते रहें.