विदेश मंत्रालय ने बताया भारत ने 87 देशों में भेजी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और पेरासिटामोल दवा

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है अब तक इस महामारी से 32 लाख लोग संक्रमित हो चुके है और 2 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.भारत भी इस सकंट से झूझ रहा है लेकिन इस बीच वह दूसरे देशों की मदद कर रहा है.विदेश मंत्रालय ने गुरूवार को बताया कि भारत ने 87 देशों को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सहायता के रूप में 2.8 मिलियन एचसीक्यू टैबलेट और 1.9 मिलियन पेरासिटामोल टैबलेट प्रदान भेजे है.

By Mohan Singh | April 30, 2020 7:17 PM
an image

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है अब तक इस महामारी से 32 लाख लोग संक्रमित हो चुके है और 2 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.भारत भी इस सकंट से झूझ रहा है लेकिन इस बीच वह दूसरे देशों की मदद कर रहा है.विदेश मंत्रालय ने गुरूवार को बताया कि भारत ने 87 देशों को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए सहायता के रूप में 2.8 मिलियन एचसीक्यू टैबलेट और 1.9 मिलियन पेरासिटामोल टैबलेट प्रदान भेजे है.

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अनुरोध पर भारत सरकार ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवाइयों की निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया था. इसके बाद सरकार ने अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी को इन दवाइयों की पहली खेप पहुंचाई थी. इसी क्रम में अब केंद्र सरकार ने दुनिया के और 87 देशों को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (HCQ) और पेरासिटामोल की दवाइयां निर्यात की है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत ने सहायता के रूप में 2.8 मिलियन एचसीक्यू टैबलेट और 1.9 मिलियन पेरासिटामोल टैबलेट प्रदान किए हैं.

इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने बताया आईसीएमआर के तहत चीन से आए परीक्षण किट का परीक्षण किया जा रहा है.सरकार की पहली प्राथमिकता तेजी से परीक्षण किट बढ़ाने की है.बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 33,050 हो गई है. अब तक 1074 मौतें हुई हैं. इस समय 23651 एक्टिव केस हैं. वहीं 8325 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं, वहीं देश में रिकवरी रेट भी बढ़कर 25 फीसदी से ज्यादा हो गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version