पूर्व PM मनमोहन सिंह बोले- लॉकडाउन के बाद की रणनीति में मुख्यमंत्री भी हों शामिल, केंद्र से करें सवाल

देश में कोरोना वायरस अब बहुत तेजी से फैल रहा है. हर दिन सैकड़ो की संख्या में लोग इस खतरनाक संक्रमण की चपेट में आ रहे है. लॉकडाउन और कोरोना संकट को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्रियों को केंद्र सरकार से विचार विमर्श करने और यह पूछने की आवश्यकता है कि देश को लॉकडाउन से बाहर निकालने के लिए आगे की रणनीति क्या है.

By Mohan Singh | May 6, 2020 4:06 PM
feature

नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस अब बहुत तेजी से फैल रहा है. हर दिन सैकड़ो की संख्या में लोग इस खतरनाक संक्रमण की चपेट में आ रहे है. लॉकडाउन और कोरोना संकट को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्रियों को केंद्र सरकार से विचार विमर्श करने और यह पूछने की आवश्यकता है कि देश को लॉकडाउन से बाहर निकालने के लिए आगे की रणनीति क्या है.

सिंह ने कहा कि हमें यह जानने की जरूरत है कि लॉकडाउन 3.0 के बाद क्या होगा और राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी लॉकडाउन 3.0 के बाद की रणनीति के बारें में जानकारी होनी चाहिए,उन्हे केंद्र सरकार से यह पूछना चाहिए. इस दौरान उन्होंने चार कांग्रेस शासित राज्यों के चार मुख्यमंत्रियों को सियासी पाठ भी पढ़ाया और सरकार से सवाल पूछने को कहा.

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व PM मनमोहन सिंह के साथ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, छत्त्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल, पुदुचेरी के सीएम नारायणसामी मौजूद रहे.वहीं पंजाब के सीएम कैप्टन अनरिंदर सिंह ने लॉकडाउन पर केंद्र के दृष्टीकोण पर केंद्र सरकार की आलोचना की है.

उन्होंने कहा हमने दो समितियों का गठन किया है,एक लॉकडाउन के एक्जिट प्लान के लिए दूसरा आर्थिक गतिविधियों के बारे में रणनीति बनाने के लिए.

वहीं छत्त्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा राज्य गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे है उन्हें तत्काल सहायता प्रदान करने की आवश्यकता है.उन्होंने कहा छत्त्तीसगढ़ ही एक ऐसा राज्य है जहां 80 प्रतिशत लघु उधोग फिर से शुरू हो गए है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version