Shaktikanta Das: पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने पीएम मोदी के प्रधान सचिव

Narendra Modi: शक्तिकांत दास पहले भी कई अहम पदों पर रह चुके हैं और अर्थव्यवस्था को दिशा देने में उनकी बड़ी भूमिका रही है. वे वित्त मंत्रालय में सचिव के रूप में भी कार्य कर चुके हैं.

By Abhishek Pandey | February 22, 2025 6:05 PM
an image

Narendra Modi: पूर्व भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव-2 के रूप में नियुक्त किया गया है. उनकी यह नियुक्ति प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में एक महत्वपूर्ण बदलाव मानी जा रही है. शक्तिकांत दास पहले भी कई अहम पदों पर रह चुके हैं और अर्थव्यवस्था को दिशा देने में उनकी बड़ी भूमिका रही है. वे वित्त मंत्रालय में सचिव के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. उनकी नई नियुक्ति से प्रशासनिक फैसलों में मजबूती आने की संभावना जताई जा रही है. 

शक्तिकांत दास भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी और देश के जाने-माने अर्थशास्त्री हैं. उनका जन्म 26 फरवरी 1957 को हुआ था. वे 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के अधिकारी रहे हैं और कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्य कर चुके हैं.

प्रशासनिक करियर और प्रमुख पद

शक्तिकांत दास ने वित्त मंत्रालय में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएँ दी हैं. वे आर्थिक मामलों के सचिव और वित्तीय सेवाओं के सचिव जैसे पदों पर कार्य कर चुके हैं. दिसंबर 2018 में, उन्हें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का 25वां गवर्नर नियुक्त किया गया, जहां उन्होंने मौद्रिक नीति को संतुलित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

शक्तिकांत दास की प्रमुख उपलब्धियां

  • GST लागू करने में अहम भूमिका निभाई, जिससे कर प्रणाली सरल और पारदर्शी बनी.
  • मौद्रिक नीति और आर्थिक सुधारों में योगदान दिया, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को स्थिरता मिली.
  • डिजिटल भुगतान प्रणाली को बढ़ावा देकर वित्तीय समावेशन को मजबूत किया.

Also Read: आधा भारत नहीं जानता कि कितने बैंक अकाउंट रखने चाहिए, जान जाएगा तो बन जाएगा अमीर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version