ISIS Terrorist Arrest: गुजरात में एटीएस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर चार आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि चारों आरोपी श्रीलंकाई नागरिक हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चारों आतंकी पाकिस्तान से अपने हैंडलर के मैसेज का इंतजार कर रहे थे. इसी समय गुजरात एटीएस ने चारों को धर दबोचा.
Gujarat ATS arrests four ISIS terrorists at Ahmedabad airport. All four accused are Sri Lankan nationals.
— ANI (@ANI) May 20, 2024
(Photo source: Gujarat ATS) pic.twitter.com/zsoA2PIWNH
श्रीलंका के रहने वाले हैं चारों आतंकी
गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर जिन चार आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया है वे सभी श्रीलंका के रहने वाले हैं. गुजरात उन्हें गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ कर रही है. एटीएस इनके भारत आने का मकसद, किससे आदेश पर ये भारत आये समेत कई और सवाल उनसे पूछ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये चारों आतंकी श्रीलंका से पहले चेन्नई पहुंचे. उसके बाद चेन्नई से अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरे, जहां से गुजरात एटीएस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
भारत में आतंकी फैलाने की कोशिश में ISIS
बता दें, भारत में बीते काफी समय से आईएस आईएस के आतंकी अपने पांव पसारने की फिराक में हैं. बीते साल अगस्त में एटीएस ने अलकायदा से संबंधों के आरोप में राजकोट से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. प्रथम दृष्टया वे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के लिए लोगों को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें आतंकी गतिविधियों में शामिल करने के लिए एक बांग्लादेशी हैंडलर के लिए काम कर रहे थे.
ऐसे किया गया आतंकियों को गिरफ्तार
गुजरात के डीजीपी विकास सहाय ने आतंकियों की गिरफ्तारी को लेकर बताया कि हमें सूचना मिली थी कि चार लोग मोहम्मद नुसरत, मोहम्मद नुफ्रान, मोहम्मद फारिस और मोहम्मद राजदीन हैं ये 4 लोग श्रीलंकाई नागरिक हैं और प्रतिबंधित आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सक्रिय सदस्य हैं. उनमें से चार पूरी तरह से आईएसआईएस विचारधारा से कट्टरपंथी हैं और वे आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए भारत आने वाले थे. जानकारी के मुताबिक वे 18 या 19 मई को रेलवे या फ्लाइट से अहमदाबाद पहुंचने वाले थे. उन्होंने कहा कि मिली सूचना के आधार पर रणनीति बनाई गई. दक्षिण से आने वाली ट्रेनों और उड़ानों की यात्री सूची का विश्लेषण किया गया. ये सभी 4 लोग इंडिगो की उड़ान के माध्यम से एक ही पीएनआर नंबर पर चेन्नई से अहमदाबाद की यात्रा कर रहे थे. पुष्टि के लिए कोलंबो में भी सत्यापन किया गया.
#WATCH | Ahmedabad: Gujarat DGP Vikash Sahay says, "Information was received that 4 people, namely, Mohammad Nusrat, Mohammad Nufran, Mohammad Faris and Mohammad Razdin. These 4 people are Sri Lankan nationals and are active members of the banned terror outfit Islamic State. All… https://t.co/7Vb74B2Yj3 pic.twitter.com/Xm4httObhr
— ANI (@ANI) May 20, 2024
इस्लामिक स्टेट ने अफगानिस्तान में हुए हमले की जिम्मेदारी ली
गौरतलब है कि इस्लामिक स्टेट समूह ने मध्य अफगानिस्तान में विदेशियों पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है जिसमें तीन स्पेनिश नागरिक और तीन अफगान मारे गए. गृह मंत्री के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी के अनुसार प्रमुख पर्यटक क्षेत्र बामियान प्रांत में शुक्रवार को हुए हमले में सात लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. इस्लामिक स्टेट समूह ने रविवार देर रात अपनी समाचार एजेंसी अमाक पर बयान जारी कर कहा कि आईएस के लड़ाकों ने पर्यटकों और उनके गाइड को ले जा रही एक बस पर हमला किया. इसमें कहा गया यह हमला आईएस नेताओं के यूरोपीय संघ के नागरिकों को निशाना बनाने के निर्देशों के बाद किया गया था. भाषा इनपुट के साथ
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी