G20 summit 2022: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का सलाम, PM मोदी ने कहा राम-राम! देखें तस्वीर

पीएम मोदी ने बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर बुधवार को कुछ वैश्विक नेताओं के साथ वहां के सबसे बड़े ‘मैंग्रोव' वन ‘तमन हुतान राया नगुराह राय' का दौरा किया और मैंग्रोव लगाए.

By Piyush Pandey | November 16, 2022 2:39 PM
an image

जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit 2022) से इतर बुधवार को बीच वैश्विक नेताओं ने बाली के मैंग्रोव वन का भ्रमण किया. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई तस्वीरें सामने आई है. एक तस्वीर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन हांथ उठाकर पीएम मोदी का ग्रमजोशी से स्वागत करते दिख रहे हैं, जिसके बाद दोनों नेताओं ने एक दूसरे का हाथ मिलाकर अभिवादन किया.

पीएम मोदी ने वैश्विक नेताओं के साथ वहां के सबसे बड़े ‘मैंग्रोव’ वन ‘तमन हुतान राया नगुराह राय’ का दौरा किया और मैंग्रोव लगाए. ‘मैंग्रोव’ ऐसे पेड़ों या झाड़ियों को कहा जाता है, जो समुद्र तट के किनारे उगती हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुछ अन्य जी20 नेताओं ने बाली में मैंग्रोव जंगल का दौरा किया और जलवायु परिवर्तन से निपटने तथा सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए एकसाथ आकर एक मजबूत संदेश दिया. भारत जलवायु के लिए ‘मैंग्रोव एलायंस’ का भी हिस्सा बना.

मोदी ने कुछ तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, बाली के मैंग्रोव वन में जी20 नेताओं के साथ. बता दें कि वन में रोपण के लिए प्रत्येक नेता को एक छोटा मैंग्रोव दिया गया, जिसे उन्होंने प्राप्त दिशा-निर्देशों के तहत लगाया. जी20 नेताओं को यहां अलग-अलग तरह के मैंग्रोव और उनकी संभावित आयु (करीब 100 साल तक) के बारे में बताया गया.

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने इस दौरान मैंग्रोव पर एक प्रस्तुति दी. उन्होंने बताया कि वन में 150 तरीके के मैंग्रोव हैं. वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन मैंग्रोव वन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ चलते नजर आए. मोदी ने मंगलवार को वार्षिक जी20 शिखर सम्मेलन के एक सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि जलवायु परिवर्तन, कोविड-19 वैश्विक महामारी और यूक्रेन संकट के कारण उत्पन्न वैश्विक चुनौतियों ने दुनिया में तबाही मचा दी है और वैश्विक आपूर्ति शृंखला ‘चरमरा’ गई है.

इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कई अन्य वैश्विक नेताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत की.

(भाषा- इनपुट के साथ)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version