G20 Summit: भारत की मुरीद हुई दुनिया, बोले पीएम मोदी- नवंबर में हो डिजिटल सम्मेलन

G20 Summit: जी20 शिखर सम्मेलन कवर करने के लिए दुनियाभर के सैंकड़ों पत्रकार नयी दिल्ली में एकत्र हुए. पिछले तीन दिन के दौरान प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय मीडिया केंद्र में एक साथ काम कर उन्हें ‘एक परिवार’ की भावना का अनुभव हुआ. जानें अंतिम दिन क्या हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2023 7:34 AM
an image

G20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूह की अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति इनासियो लूला डी सिल्वा को सौंप दी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सम्मेलन के समापन का एलान कर दिया. ब्राजील आधिकारिक रूप से इस साल एक दिसंबर को जी-20 समूह के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेगा. इससे पहले, पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के विस्तार और सभी वैश्विक संस्थाओं में सुधार की जोरदार वकालत की. कहा कि दुनिया बदल रही है, इसके साथ दुनिया के संस्थानों को भी बदलने की जरूरत है. कहा कि जब संयुक्त राष्ट्र की स्थापना 51 सदस्यों के साथ हुई थी, तो दुनिया अलग थी. अब सदस्य देशों की संख्या लगभग 200 हो गयी है, जबकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अभी तक उतने ही सदस्य हैं, जितने इसकी स्थापना के वक्त थे. स्थायी देशों की संख्या बढ़नी चाहिए.

पीएम के इस प्रस्ताव का ब्राजील और तुर्किये ने समर्थन किया. ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि यूएनएससी को राजनीतिक ताकत हासिल करने के लिए स्थायी और गैर-स्थायी सदस्यों के रूप में नये विकासशील देशों की जरूरत है. हम विश्व बैंक और आइएमएफ में उभरते देशों के लिए अधिक प्रतिनिधित्व चाहते हैं. इधर, अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन समेत कई देशों ने भारत की अध्यक्षता के नतीजों की सराहना की.

सुरक्षा परिषद में भारत जैसे देश पर गर्व होगा : तुर्किये

तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारत यूएनएससी में भूमिका निभा रहा है. वह सुरक्षा परिषद में पांच स्थायी और 15 अस्थायी सदस्यों को स्थायी सदस्य बनाये जाने के पक्ष में हैं. इन सभी को बारी-बारी से स्थायी सदस्य होना चाहिए. जब हम कहते हैं कि दुनिया पांच से बड़ी है, तो हमारा मतलब यह है कि यह केवल अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन और रूस के बारे में नहीं है.

पीएम ने नीतीश व हेमंत सोरेन को बाइडेन से मिलवाया

जी-20 सम्मेलन के डिनर में भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलीं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को डिनर का आयोजन किया था, जिसमें जी-20 के नेता, भारत के पक्ष और विपक्ष के नेता शामिल हुए. डिनर के दौरान पीएम मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करवायी. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

नवंबर में हो डिजिटल सम्मेलन : प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने ब्राजील को जी-20 की अध्यक्षता सौंपते हुए पारंपरिक गैवल (एक प्रकार का हथौड़ा) सौंपा और विश्वास जताया कि वह वैश्विक एकता तथा समृद्धि को आगे बढ़ायेगा. साथ ही पीएम ने भारत की अध्यक्षता में लिये गये फैसलों पर हुई प्रगति की समीक्षा के लिए नवंबर में एक डिजिटल सत्र के आयोजन का प्रस्ताव दिया. कहा कि भारत के पास 30 नवंबर तक जी-20 अध्यक्षता की जिम्मेदारी है. अभी ढाई महीने बाकी हैं. इन दो दिनों में आप सभी ने अनेक सुझाव दिये हैं. हमारी ये जिम्मेदारी है कि जो सुझाव आये हैं, उनको भी एक बार फिर देखा जाये. वहीं, ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि गरीब देशों की कर्ज की समस्या पर ध्यान देना होगा. दुनिया को भुखमरी खत्म करने की कोशिश बढ़ानी होगी.

एक नजर में

-तुर्किये और ब्राजील ने सुरक्षा परिषद में भारत की सदस्यता का किया समर्थन

-अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस पहले ही कर चुके हैं भारत का समर्थन

-सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य हैं – अमेरिका, चीन, फ्रांस, ब्रिटेन और रूस

-जी-20 का अगला शिखर सम्मेलन नवंबर, 2024 में रियो डी जेनेरियो में होगा

-ब्राजील एक दिसंबर को जी-20 के अध्यक्ष का संभालेगा कार्यभार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version