दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा गैंगस्टर दीपक बॉक्सर मैक्सिको से गिरफ्तार

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस ने मेक्सिको से गिरफ्तार कर लिया है. स्पेशल सेल की टीम ने FBI की मदद से दीपक बॉक्सर को पकड़ा है.

By Samir Kumar | April 4, 2023 9:04 AM
feature

Deepak Boxer Gangster Arrested: दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस ने मेक्सिको से गिरफ्तार कर लिया है. स्पेशल सेल की टीम ने एफबीआई (FBI) की मदद से दीपक बॉक्सर को पकड़ा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने देश से बाहर जाकर पहली बार किसी गैंगस्टर को पकड़ा है.

दीपक बॉक्सर को जल्द लाया जाएगा भारत

टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पुलिस की कई टीमें मेक्सिको में हैं. पुलिस के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई ने ही दीपक बॉक्सर को भारत से फरार होने में मदद की थी. दीपक को एक से दो दिन में भारत लाया जा सकता है. गैगस्टर दीपक बॉक्सर दिल्ली स्थित सिविल लाइंस इलाके में हुई बिल्डर की हत्या में वांछित था. पुलिस को बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के मामले में दीपक की तलाश थी.

रवि अंटिल के नाम से बनवाया था फर्जी पासपोर्ट

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर का टॉप गैंगस्टर दीपक बॉक्सर रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद गोगी गिरोह की कमान संभाल रहा था. दीपक बॉक्सर ने मुरादाबाद से रवि अंटिल के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था. पुलिस ने बताया कि दीपक कोलकाता से फ्लाइट पकड़कर 29 जनवरी 2023 को मैक्सिको भाग गया था. पुलिस ने बताया कि दीपक कोलकाता से फ्लाइट पकड़कर मेक्सिको भाग गया था.

दीपक पर 3 लाख का इनाम

दीपक बॉक्सर साल 2016 में बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस कस्टडी से गोगी को छुड़ाने के बाद चर्चा में आया था. 2018 में उसके गैंग पर मकोका के तहत कारवाई हुई थी और तभी से वह फरार है. इस दौरान दीपक बॉक्सर लगातार अपराध करता रहा. इस बीच दो हत्याएं, पुलिसकर्मियों पर कातिलाना हमला और मार्च 2021 में कुलदीप उर्फ फज्जा को जीटीबी अस्पताल से पुलिस कस्टडी से भगाकर ले जाने में पुलिस को उसकी तलाश थी. पुलिस ने बताया कि दीपक बॉक्सर हरियाणा के गन्नौर का का रहने वाला है और उस पर तीन लाख का इनाम है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version