500 रुपये में गैस सिलेंडर, हरियाणा सरकार ने लॉन्च किया ‘हर घर हर गृहिणी योजना’ का पोर्टल, जानें क्या है खास
Har Ghar Har Grahani Yojana: हरियाणा सरकार ने सोमवार को महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए हर घर गृहिणी योजना पोर्टल की शुरुआत की.
By ArbindKumar Mishra | August 12, 2024 5:17 PM
Har Ghar Har Grahani Yojana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रक्षाबंधन से पहले राज्य की सभी महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने ‘हर घर हर गृहिणी योजना’ का पोर्टल लॉन्च किया. जिसके तहत सरकार सभी महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का अपना वादा पूरा करेगी.
50 लाख बीपीएल परिवारों को मिलेगा 500 रुपये में गैस सिलेंडर
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, आज ‘हर घर हर गृहिणी योजना’ पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल के साथ, हमने अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की जो घोषणा की थी, उसे लागू किया जाएगा. हरियाणा के लगभग 50 लाख बीपीएल परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे. 500 रुपये से ऊपर की कोई भी राशि सरकार द्वारा DBT के माध्यम से सब्सिडी के रूप में हर महीने लाभार्थी के खाते में डाली जाएगी. इस योजना के तहत, हरियाणा सरकार गृहणियों को लाभ पहुंचाने के लिए सालाना 1500 करोड़ रुपये खर्च करेगी. मैं सभी बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.