PM Modi Telangana Visit: चुनावी राज्य तेलंगाना में राजनीतिक दलों की जोर आजमाइश जारी है. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने तेलंगाना का दौरा किया. साथ ही चुनावी राज्य को सौगात भी दिए. निजामाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिजली, रेल व स्वास्थ्य जैसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों की लगभग 8000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) की तेलंगाना सुपर थर्मल पावर परियोजना के तहत बनाए जा रहे 800 मेगावॉट के संयंत्र के पहले चरण का लोकार्पण भी किया. प्रधानमंत्री (पीएमओ) कार्यालय के मुताबिक, इसके जरिये तेलंगाना को सस्ती बिजली मिलेगी और राज्य के आर्थिक विकास में तेजी आयेगी तथा यह देश में पर्यावरण हित के सभी मानदंडों को पूरा करने वाले बिजली स्टेशनों में शामिल हो जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें