Maha Kumbh Viral Video: गर्लफ्रेंड के कहने पर महाकुंभ में दातून बेचने वाले आकाश यादव की किस्मत चमक गई है. रातोंरात वो स्टार बन गया है. उसे सोनी टीवी ने अपने शो डांस का महामुकाबला में बुला लिया है. उसके कई वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आकाश यूपी के जौनपुर का रहने वाला है.
Maha Kumbh Viral Video: गर्लफ्रेंड ने दी आइडिया और हो गया फेमस
आकाश की किस्मत बदलने में उसकी गर्लफ्रेंड का सबसे बड़ा हाथ रहा है. जब वो बेरोजगार बैठा था, तब उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे कुंभ में दातून बेचने का आइडिया दिया. गर्लफ्रेंड की बात मानकर आकाश यादव कुंभ पहुंच गया. दातून बेचने लगा और लाखों रुपये कमा लिए. उसकी सफलता की कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी और अब उसे मुंबई बुला लिया गया है. उसने बताया कि पहले दिन उसे 12 हजार रुपये की कमाई हुई, फिर दूसरे दिन 30 हजार रुपये, इस तरह उसने कुंभ में लाखों रुपये कमा लिए. सोशल मीडिया में उसका वीडियो वायरल हुआ और अब उसे दुनियाभर में लोग जानने लगे.
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया, मोनालिया, आईआईटी बाबा की तरह यूपी के जौनपुर का आकाश यादव दातून बेचकर छा गया है। आकाश को सोनी टीवी ने अपने शो डांस का महामुकाबला में बुलाया है।#mahakumbh pic.twitter.com/TrFIoNuSBQ
— yogesh hindustani (@yogeshhindustan) February 17, 2025
आकाश यादव की कमाई सुन दंग रह गए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती
आकाश यादव ने डांस का महामुकाबला शो में अपनी सफलता की कहानी सुनाई तो बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी दंग रह गए. उसने बताया, “वो घर पर बेरोजगार बैठा था, तो पिता ने उसे मुंबई बुलाया, कुछ पैसे कमाने के लिए. जब उसने गर्लफ्रेंड को यह बात बताई तो वो रोने लगी. उसने आकाश को कुंभ में दातून बेचने का आइडिया दिया. बिना इनवेस्टमेंट वाले धंधे को शुरू कर आकाश ने पहले 5 दिन में ही 40 हजार रुपये कमा लिए.” जब आकाश ने यह बात बताई, तो वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए. उसने कहा- “आज की गद्दारी की दुनिया में वफादार लड़की मिल गई, इससे बढ़कर उसे क्या चाहिए.” आकाश की बात सुनकर शो में मौजूद सभी दिग्गज ठहाका लगाकर हंसने लगे.
यह भी पढ़ें: Video Viral: महाकुंभ में पत्नी के प्यार में डूबा श्रद्धालु, देखें वीडियो
रुद्राक्ष बेचकर फेमस हुई मोनालिसा
आकाश की तरह कुंभ ने मोनालिसा को भी स्टार बना दिया. राजस्थान के एक गांव से कुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने गई मोनालिसा को आज शायद ही कोई होगा, जो नहीं जानता होगा. माला बेचने के दौरान मोनालिसा वायरल हुई और अब स्टार बन गई. उसे फिल्म का ऑफर मिल चुका है और मुंबई पहुंच चुकी है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी