Goa Accident: दुर्घटना शनिवार रात करीब 11.30 बजे वर्ना इलाके में हुई जब सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर झुग्गियों के अंदर सो रहे थे. सभी मजदूर बिहार के मूल बताए जा रहे हैं.
नशे में था बस चालक
पुलिस उपाधीक्षक संतोष देसाई ने कहा कि बस चालक की पहचान पास के गांव कार्टोलिम निवासी भरत गोवेकर के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि चालक की मेडिकल जांच से पुष्टि हुई है कि घटना के समय वह शराब के नशे में था.
#WATCH | Verna, South Goa: On Bus rams into roadside hutments, SP South Goa, Sunita Sawant says, "A bus was carrying employees of Rosenberger company. The driver failed in his attempt to make a turn and rammed the bus into the hutments by the side of the road… There were… pic.twitter.com/hcpe6s3pw1
— ANI (@ANI) May 26, 2024
बस चालक ने मजदूरों को दी थी जान से मार देने की धमकी
एक मजदूर ने दावा किया कि बस चालक उस समय शराब के नशे में था और उसने अन्य मजदूरों को धमकी दी कि यदि वे घटना के बारे में किसी से शिकायत करेंगे तो उन्हें जान से मार देगा.
झोपड़ियों के अंदर सो रहे थे मजदूर
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक निजी कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रही बस ने दो झोपड़ियों को टक्कर मार दी, जिनमें मजदूर सो रहे थे. उन्होंने कहा, चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कैसे हुआ हादसा
एसपी दक्षिण गोवा सुनीता सावंत ने हादसे के बारे में बताया, एक बस रोसेनबर्गर कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रही थी. ड्राइवर बस को मोड़ने के प्रयास में विफल रहा और उसने बस को सड़क किनारे की झोपड़ियों से टकरा दिया. अंदर मजदूर सो रहे थे. उनमें से 4 की मौत हो गई है और उनमें से 4 का मडगांव के एक उप-जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. दुर्घटना के समय चालक शराब के नशे में था.
Also Read: चक्रवात में तब्दील हुआ ‘रेमल’, भारी वर्षा की चेतावनी, झारखंड में क्या होगा असर
Also Read: गिरिडीह के उसरी फॉल घूमने आए देवघर के 2 युवकों की मौत
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी