Goa Election 2022: गोवा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की सरगर्मी तेज होती जा रही है. इस कड़ी में AAP संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गोवा दौरे पर हैं. उन्होंने डोना पाउला में एख पीसी के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. केजरीवाल ने कहा है कि, गोवा में बीजेपी ने 15 साल राज किया. इन 15 सालों में भाजपा ने गोवा के लोगों के लिए क्या किया.
गोवा में भाजपा ने 15 साल राज किया। मैं पूछना चाहता हूं कि इन 15 सालों में भाजपा ने गोवा के लोगों के लिए क्या किया? कुछ भी नहीं किया। भाजपा ने 15 सालों में सिर्फ घोटाले किए: AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, डोना पाउला, गोवा pic.twitter.com/LAWukFWPqQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 3, 2022
सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीते 15 सालों में बीजेपी की सरकार ने प्रदेश में सिर्फ घोटाले किए हैं. केजरीवाल ने कहा कि, बीजेपी सरकार को और 5 साल भी दे दिए जाए तो प्रदेश का कुछ भला नहीं होगा. क्योंकि बीजेपी के पास विजन नहीं है. केजरीवाल ने लोगों से अपील की एक बार आम आदमी पार्टी को मौका जरूर दें, हम लोग काम करके दिखाएंगे. लोगों को बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाएं मिलेगी.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी के मंत्रियों पर घोटाला करने के आरोप हैं. प्रदेश के विकास के लिए बीजेपी ने कुछ नहीं किया. केजरीवाल ने बीजेपी पर विधायकों को खरीद फरोख्त करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि, आप जिस पार्टी में हैं उसी में रहिए, बस वोट झाड़ू छाप पर लगाएं.
5 साल में होगा सभी को 10 लाख का फायदा- केजरीवाल: गोवा के लोगों को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि, इस बार अगर सत्ता में आम आदमी पार्टी आती है तो गोवा को लोगों को हर साल 2 लाख रुपये का फायदा होगा. इस हिसाब से उन्होंने कहा कि 5 साल में सभी को कम से कम 10 लाख रुपये का फायदा होगा.
"By voting for AAP, you will get benefits of at least ₹ 10 LAKHS in 5 years."
AAP National Convenor @ArvindKejriwal #GoaElections pic.twitter.com/tzCmBWk9xx
— AAP (@AamAadmiParty) February 3, 2022
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी खुल कर कह रही है कि हमारे 8 विधायक (MLA) आ गए तब भी हम ही सरकार बनाएंगे, हम विधायक खरीद लेंगे! उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा बेशर्मी क्या हो सकती है.
Posted by: Pritish Sahay
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी