Gondia Accident : बस पलटी, एक को बचाने के चक्कर में 9 की मौत, मची चीख-पुकार
Gondia Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया मे बाइक को बचाते वक्त बस पलट गई. इस हादसे में 9 की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए.
By Amitabh Kumar | November 29, 2024 2:48 PM
Gondia Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण बस दुर्घटना हुई, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई. हालांकि अभी अधिकारिक रूप से 7 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है. हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए है. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता देने की घोषणा की है.
#WATCH | Gondia, Maharashtra | A State transport bus met with an accident after it lost control and overturned near Bindravana Tola village in the Gondia district. So far, 7 people have died. Around 30 people are injured and the injured have been shifted to Gondia District… pic.twitter.com/WZ8mrrv70D
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना के पीछे की वजह एक बाइक है जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई. बस के पलटने से कुछ लोग उसके नीचे दब गए. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. शुक्रवार की दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे के बीच हादसा हुआ. भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर बस जा रही थी. बस के सामने टर्निंग सड़क थी. इस बीच अचानक सामने से बाइक आ गई.
गोंदिया पुलिस ने बताया कि जिले के बिंद्रावना टोला गांव के पास एक महाराष्ट्र राज्य परिवहन बस अनियंत्रित होकर पलट गई. अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. करीब 30 लोग घायल हैं और घायलों को गोंदिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.