गुजरात में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार पार्टी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल इटालिया को सूरत पुलिस की क्राइम ब्रान्च ने हिरासत में लिया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनपर विवादित बयान की वजह से यह कार्रवाई की गयी है. मामले में पहले से केस दर्ज है. यदि आपको याद हो तो पिछले साल सितंबर में इटालिया ने गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी और गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल को लेकर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद उमरा पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था.
गुजराती न्यूज पोर्टल ‘देश गुजरात’ ने इस बाबत खबर प्रकाशित की है जिसमें बताया गया है कि गोपाल इटालिया ने एक वायरल वीडियो में हर्ष सांघवी को ‘ड्रग्स सांघवी’ और पाटिल को ‘पूर्व शराब तस्कर’ कहा था. एक भाजपा कार्यकर्ता प्रताप चोडवाडिया ने गोपाल इटालिया के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इसके बाद केस को क्राइम ब्रान्च को सौंपने का काम किया गया था.
Also Read: गुजरात चुनाव 2022: ‘आप’ उम्मीदवार गोपाल इटालिया के पास संपत्ति के नाम पर केवल 5 लाख
पाटीदार आरक्षण आंदोलन 2015 के दौरान चर्चा में आये
बाताया जा रहा है कि इसी केस में इटालिया को हिरासत में लिया गया. यदि अपको याद हो तो गोपाल इटालिया पाटीदार आरक्षण आंदोलन 2015 के दौरान चर्चा में आये थे. हार्दिक पटेल के करीबी कार्यकर्ताओं में उनकी गिनती होती थी. इटालिया ने नागरिकों की कानूनी समस्याओं को हल करने के लिए काम किया. इस दौरान उन्होंने कई गांवों का दौरा किया.
कब जुड़े ‘आप’ से जुड़े
जून 2020 में गोपाल इटालिया (Gopal Italia) ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और आम आदमी पार्टी गुजरात के प्रदेश उपाध्यक्ष का पद संभाला. 12 दिसंबर 2020 को पार्टी ने इटालिया को का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया. गोपाल इटालिया गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रमुख चेहरे हैं लेकिन उन्हें पार्टी ने मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं बनाया था. इटालिया पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरों में प्रमुख तौर उनके साथ नजर आ चुके हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी