2 मार्च को होगा ‘World Peace Centre’ का भव्य उद्घाटन, आचार्य लोकेश के नेतृत्व में विश्व शांति का नया युग!

World Peace Centre: दिल्ली-NCR में इस बार कुछ शानदार होने जा रहा है. 2 मार्च 2025 को ‘World Peace Centre’ का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है, जो भारत में अपनी तरह का पहला विश्व शांति केंद्र होगा.

By Pritish Sahay | February 26, 2025 6:11 PM
an image

World Peace Centre: दिल्ली-NCR में इस बार कुछ शानदार होने जा रहा है. दरअसल 2 मार्च 2025 को ‘World Peace Centre’ का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है, जो भारत में अपनी तरह का पहला विश्व शांति केंद्र होगा. आचार्य लोकेश मुनि के नेतृत्व में बनाए गए इस अद्भुत केंद्र का मकसद है – दुनिया में शांति, अहिंसा और सद्भाव का संदेश फैलाना है.

पूर्व राष्ट्रपति कोविंद करेंगे उद्घाटन, कई बड़े संत और नेता होंगे शामिल

इस ऐतिहासिक मौके पर भारत के 14वें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम में आध्यात्मिक जगत की कई महान हस्तियां मौजूद होंगी. श्री श्री रविशंकर, योग गुरु स्वामी रामदेव और संत मोरारी बापू भी प्रवचन देते नजर आएंगे. य सभी पूरी दुनियी को शांति का संदेश देते दिखाई देंगे. कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहेंगे. दुनियाभर से तमाम प्रतिष्ठित लोग इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने आ रहे हैं.

क्या है ‘World Peace Centre’?

‘World Peace Centre’ कोई आम जगह नहीं, बल्कि एक ऐसा केंद्र होगा जहां शांति, अध्यात्म, योग और सामाजिक सौहार्द पर काम किया जाएगा. यह केंद्र अहिंसा विश्व भारती संगठन के नेतृत्व में बनाया गया है, जो हमेशा से अहिंसा और विश्व शांति के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए काम करता आया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version