Dev Deepawali in Kashi: वाराणसी के घाटों पर भव्य आयोजन को देखने के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नमो घाट पर आयोजित मुख्य समारोह का उद्घाटन किया. उनके साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. हर-हर महादेव के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया.
अविनाशी काशी में दिव्य-भव्य देव दीपावली की अद्भुत छटा…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 15, 2024
बाबा विश्वनाथ की जय! हर हर गंगे! pic.twitter.com/d5Mn3gFitC
जैसे ही शाम ढली, काशी के 84 घाट 17 लाख दीयों की रोशनी से जगमगा उठे. गंगा तट पर रंगीन आतिशबाजी ने आकाश को अलौकिक बना दिया. क्रूज और नावों पर बैठे पर्यटकों ने इस नजारे का भरपूर आनंद लिया. पूरे वाराणसी के घाट और सड़कें रंग-बिरंगी रोशनी में नहाई हुई थीं, जो इस पर्व की भव्यता को और बढ़ा रही थीं.
इसे भी पढ़ें: दिवाली पार्टी में मांसाहार और शराब परोसने पर ब्रिटिश पीएम कार्यालय ने मांगी माफी
काशी विश्वनाथ धाम का गंगा द्वार देव दीपावली के दौरान पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण बना रहा. बड़ी संख्या में लोग यहां सेल्फी लेते नजर आए. भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. दशाश्वमेध घाट पर हुई गंगा आरती में एक लाख से अधिक भक्त शामिल हुए.
देव दीपावली का शुभारंभ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नमो घाट पर दीप जलाकर किया. उनके दीप प्रज्वलित करते ही भव्य आतिशबाजी ने माहौल को अद्भुत बना दिया. यह पवित्र पर्व कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है और काशी में इसकी भव्यता हर साल सभी को आकर्षित करती है.
इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग की कार्रवाई, उद्धव के बाद अब अमित शाह के हेलीकॉप्टर की भी जांच
हिंदू पंचांग के अनुसार, देव दीपावली कार्तिक महीने की पूर्णिमा को मनाई जाती है, जो दिवाली के 15 दिन बाद आती है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की अनंत शुभकामनाएं. यह पवित्र पर्व, जो स्नान, ध्यान और दीपदान की परंपरा से जुड़ा है, सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लाए, यही मेरी कामना है.”
सभी देशवासियों को कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की अनंत शुभकामनाएं। स्नान-ध्यान और दीपदान की पवित्र परंपरा से जुड़ा यह पावन अवसर हर किसी के जीवन को सुख-समृद्धि और सौभाग्य से रोशन करे, यही कामना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2024
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी