बिहारी स्वैग में दुल्हन लेने पहुंचा दुल्हा, वीडियो देखकर कहेंगे वाह! दामाद हो तो ऐसा
Helicopter wedding Video In Buxar: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुल्हा अपनी दुल्हन को लेने हेलिकाप्टर में गया.
By Ayush Raj Dwivedi | March 3, 2025 8:44 PM
Helicopter wedding Video In Buxar: बिहार के बक्सर से एक रोचक मामला सामने आ रहा है. जहां एक दुल्हा अपनी बारात हेलिकाप्टर से पहुंचा. इस बारात को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा है. हेलिकाप्टर के लिए मैदान में ही हेलिपैड बनाया गया था. जानकारी के अनुसार हेलिकाप्टर लाने में कुल खर्च करीब 14 लाख का आया था. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे दूल्हा दुल्हन को लेकर हेलिकाप्टर में फुर्र हो गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @Bihari_HainHum ने लगाया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
देखें वीडियो
बिहार के बक्सर में हेलिकॉप्टर से शादी करने पहुंचा दूल्हा, 14 लाख देकर मंगवाया, हजारों लोग देखने पहुंच गए.
हेलिकॉप्टर 12 घंटे तक गांव में खड़ा रहा और उसकी सुरक्षा में कई पुलिसकर्मी भी तैनात रहे.
मीडिया ने जब पूछा क्या काम करते हैं? तो लड़के ने कुछ ठीक से बताया नहीं.. बस बोल… pic.twitter.com/rP0iHMYRoi
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गांव के लोगों कितनी भारी संख्या में यहां पहुंचे हैं. जैसे ही हेलिकाप्टर ब्रह्मपुर मैदान में पहुंची लोगों की भीड़ लग गई. लोग ये देखने पहुंचे की हेलिकाप्टर में बारात कैसे आई. बात दें कि दूल्हा अमित कुमार मुंबई में व्यवसाय करते हैं. जबकि उनके पिता गांव में ही बिजनेस करते हैं. अमित अपने शादी को यादगार बनाना चाहते थे यहीं कारण है कि हेलिकाप्टर से वो बारात लेकर आए. सोशल मीडिया पर लोग इस शादी की खूब चर्चा कर रहे हैं.