गुजरातियों का दिल जीतने गुजरात पहुंचे अरविंद केजरीवाल, बोले- आम आदमी पार्टी को दें एक मौका
अहमदाबाद में केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ रोड शो किया. वहीं, रोड शो के पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो गुजरात बीजेपी या कांग्रेस को हराने के लिए नहीं बल्कि गुजरातियों को जीतने के लिए आए हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2022 8:27 PM
Gujarat Arvind Kejriwal: पंजाब फतेह करने के बाद अब आम आदमी पार्टी की नजर गुजरात पर है. इसी सिलसिले में शनिवार यानी आज दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात पहुंचे. अहमदाबाद में केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ रोड शो किया. वहीं, रोड शो के पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो गुजरात बीजेपी या कांग्रेस को हराने के लिए नहीं बल्कि गुजरातियों को जीतने के लिए आए हैं. गुजरात के लोगों ने 25 सालों तक बीजेपी को मौका दिया है, एक बार आम आदमी पार्टी को भी मौका दिया जाए. बता दें कि रोड शो अहमदाबाद के निकोल खोडियार माता मंदिर से शुरू होकर बापू नगर में खत्म हुआ.
बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं, सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा यहां शिक्षा को बेच रही है. हर तीन महीने में यहां पेपर लीक होता है. इसे रोकना हमें होगा. उन्होंने सवाल किया कि देश आगे कैसे बढ़ेगा? उन्होंने कहा कि कमल के फूल कीचड़ में उगते हैं और कीचड़ को झाडू से साफ किया जाता है. उन्होंने कहा कि 25 साल आपने भाजपा को दिया, एक मौका आम आदमी पार्टी को देकर देखिए. वहीं, रोज शो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अहंकार का कीचड़ आम आदमी पार्टी को साफ करना पड़ेगा. अच्छे दिन के जुमले पर उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के अच्छे दिन आम आदमी के लिए नहीं होता. ये होना आम आदमी पार्टी में ही संभव है.
वहीं, अपनी उपलब्धियां गिनवाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमें देशभक्ति करनी आती है. हम छोटे से लोग हैं. 10 साल तक पहले मुझे कोई नहीं जानता था. पहले दिल्ली में फिर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गए. वहीं, उन्होंने दिल्ली में स्वास्थ्य और शिक्षा में सुधार को लेकर कहा कि दिल्ली में स्कूल, अस्पताल ठीक कर दिए. बिजली 24 घंटे दे रहे हैं. भगवंत मान ने पंजाब में 10 दिनों में भ्रष्टाचार खत्म कर दिया है.