Gujarat Bridge Collapse: गुजरात पुल हादसे में बढ़ा मौत का आंकड़ा, 19 हुई मृतकों की संख्या, दो लापता लोगों की तलाश जारी

Gujarat Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा में गंभीरा पुल ढहने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. इससे पहले गुरुवार रात तक 18 शव बरामद किए गए थे. वहीं, हादसे के बाद लापता दो और लोगों की तलाश का कार्य अब भी जारी है. बुधवार (9 जुलाई) की सुबह पुल का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया था, जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ.

By Pritish Sahay | July 12, 2025 2:07 AM
an image

Gujarat Bridge Collapse: गुजरात के वडोदरा में गंभीरा पुल ढहने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. हादसे के बाद से लापता दो लोगों की तलाश जारी है. अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बुधवार (9 जुलाई) की सुबह पुल का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया था, जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ. पहले दिन इस भयानक हादसे में 11 लोगों के मौत की खबर आई थी. अब यह आंकड़ा बढ़कर 19 तक पहुंच गया है. यह पुल गुजरात के वडोदरा और आणंद जिलों को जोड़ता है. हादसे के समय पांच वाहन महिसागर नदी में गिर गए थे.

लापता दो लोगों की तलाश जारी

गुजरात के वडोदरा जिले में गंभीरा पुल हादसा मामले में आज यानी शुक्रवार (11 जुलाई) को लापता दो लोगों की तलाश फिर से शुरू की गई. आणंद और वडोदरा जिलों को जोड़ने वाले इस चार दशक पुराने पुल का एक हिस्सा गंभीरा गांव के पास ढह गया था. वडोदरा के जिलाधिकारी अनिल धमेलिया ने बताया कि गंभीरा पुल हादसे के तीसरे दिन तलाश एवं बचाव अभियान फिर शुरू किया गया. इससे पहले गुरुवार रात तक 18 शव बरामद किए गए थे. हादसे के बाद लापता दो और लोगों की तलाश का कार्य अब भी जारी है. हादसे के बाद नदी में गिरे स्लैब के नीचे फंसे एक शव को निकालने की प्रक्रिया जारी है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार को आठ लापता लोगों की सूची तैयार की गई और उनमें से छह के शव बरामद कर लिए गए.

NDRF और SDRF की टीमों का अभियान जारी

राहत और बचाव अभियान राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) समेत अन्य एजेंसियों की ओर से चलाया जा रहा है. इसके स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं. बचाव दल दलदली इलाके, पानी में सोडा ऐश की मौजूदगी और अत्यधिक संक्षारक पदार्थ से भरे एक टैंकर सहित कई चुनौतियों के बीच काम कर रहे हैं. बचाव दलों का कहना है कि नदी में गिरे एक टैंकर में सल्फ्यूरिक एसिड भरा था. ऐसे में यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि उसमें से कोई रिसाव न हो. वहीं पानी सोडा ऐश होने के कारण बचाव कर्मियों को जलन और खुजली हो रही है.

अब तक नदी में ही हैं कई वाहन

एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक सामान से लदे एक ट्रक सहित कुछ वाहन अब भी नदी के दलदली क्षेत्र में फंसे हुए हैं, इसलिए जिला प्रशासन ने उन्हें बाहर निकालने के लिए भारतीय सेना के एक उच्च-क्षमता वाले ट्रक का इस्तेमाल कर रहा है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि दलदल की समस्या से निपटने के लिए नदी के किनारे तीन ट्रक कंक्रीट मिश्रण बिछाकर बचाव दल के लिए एक अस्थायी मंच तैयार किया गया है. वहीं गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को पुल ढहने की घटना मामले में राज्य के सड़क एवं भवन विभाग के चार इंजीनियरों को निलंबित कर दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version