Gujarat By Election Result 2025 : विसावदर सीट से आप की जीत, कडी विधानसभा बीजेपी के नाम

Gujarat By Election Result 2025 : गुजरात के विसावदर और कडी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं. विसावदर सीट आम आदमी पार्टी ने अपने नाम किया जबकि कडी विधानसभा से बीजेपी ने जीत दर्ज की. जानें कितने मतों से जीते दोनों उम्मीदवार?

By Amitabh Kumar | June 23, 2025 1:29 PM
an image

Gujarat By Election Result 2025 : गुजरात में विसावदर और कडी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना सोमवार को हुई. विसावदर सीट से आप उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग के अनुसार, 21 राउंड में मतगणना हुई. आप के गोपाल इटालिया को 75942 वोट मिले. उन्होंने 17554 मतों से जीत दर्ज की.

वहीं, कडी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. चुनाव आयोग के अनुसार, 22 राउंड में मतगणना हुई जिसमें बीजेपी के राजेंद्र चावड़ा को जीत मिली. चावड़ा को 99,742 वोट मिले. उन्होंने 39,452 मतों से जीत दर्ज की है.

19 जून को हुए उपचुनाव में मेहसाणा जिले की कडी सीट पर 57.90 प्रतिशत और जूनागढ़ जिले के विसावदर निर्वाचन क्षेत्र में 56.89 प्रतिशत मतदान हुआ था.

विसावदर सीट पर  किस पार्टी ने किसे उतारा मैदान में

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने दोनों सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. तत्कालीन ‘आप’ विधायक भूपेंद्र भयानी के इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल होने के बाद दिसंबर 2023 में विसावदर सीट रिक्त हो गई थी. विसावदर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने किरीट पटेल को उम्मीदवार बनाया, जबकि कांग्रेस ने नितिन रणपरिया को मैदान में उतारा. आम आदमी पार्टी ने गोपाल इटालिया को चुनाव मैदान में उतारा.

कडी निर्वाचन क्षेत्र में किस पार्टी ने किसे उतारा मैदान में

अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित कडी निर्वाचन क्षेत्र बीजेपी विधायक करसन सोलंकी के फरवरी में निधन से खाली हुआ था. बीजेपी ने कडी से राजेंद्र चावड़ा को मैदान में उतारा, जबकि कांग्रेस ने पूर्व विधायक रमेश चावड़ा को टिकट दिया. रमेश चावड़ा ने 2012 में यह सीट जीती थी लेकिन वह 2017 में बीजेपी के करसनभाई सोलंकी से हार गए थे.

कडी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

विसावदर की तरह कडी सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला रहा. इस चुनाव में ‘आप’ ने जगदीश चावड़ा को मैदान में उतारा. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 161 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 12 और ‘आप’ के चार विधायक हैं. समाजवादी पार्टी के पास एक सीट है तथा दो सीट पर निर्दलीय विधायक हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version