Gujarat News: विधायकों की नाराजगी के बीच भूपेंद्र पटेल ने किया कैबिनेट का गठन, युवा चेहरों को दिया मौका
Gujarat News: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गृह मंत्रालय समेत कई अहम मंत्रालय अपने पास रख लिये हैं. शहरी विकास, खदान एवं खनिज संपदा, सूचना एवं प्रसारण जैसे अहम मंत्रालय भूपेंद्र पटेल ने अपने पास रखे हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2021 9:03 PM
गांधीनगरः तमाम विवादों और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपनी नयी कैबिनेट का गठन कर लिया. उन्होंने सरकार का पूरा चेहरा ही बदल दिया. 24 नये लोगों के साथ अपने मंत्रिमंडल का गठन किया. इसमें 10 विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाया, तो 14 को राज्यमंत्री का दर्जा दिया. मंत्रिमंडल में युवा चेहरों को भी जगह दी गयी है. महज 36 साल के हर्ष सांघवी को गृह राज्य मंत्री की जिम्मेवारी भूपेंद्र पटेल ने सौंपी है.
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गृह मंत्रालय समेत कई अहम मंत्रालय अपने पास रख लिये हैं. शहरी विकास, खदान एवं खनिज संपदा, सूचना एवं प्रसारण जैसे अहम मंत्रालय भूपेंद्र पटेल ने अपने पास रखे हैं. उनके मंत्रिमंडल में जातीय और क्षेत्रीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा गया है. वर्ष 2022 के गुजरात विधानसभा का भी ध्यान रखा गया है. यही वजह है कि सबसे ज्यादा 6 पाटीदार समाज के नेताओं को अपनी सरकार में मंत्री बनाया है. आदिवासियों को भी अच्छा-खासा प्रतिनिधित्व मिला है. महिलाओं को भी उचित भागीदारी दी गयी है.