Gujarat Saurashtra Express derailed: दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस के इंजन के अगल में लगे एक गैर-यात्री कोच (VPU) के पहिए पटरी से उतर गए. जिसके बाद ट्रेन गई. हालांकि हादसे में किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने हादसे के बारे में बताया, “ट्रेन ने 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस, 15:32 बजे किम स्टेशन से रवाना हुई, इंजन के बगल में लगे एक गैर-यात्री कोच (VPU) के 4 पहिए पटरी से उतर गए. मरम्मत का काम जारी है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. ट्रेन में सवार किसी भी यात्री या रेलवे कर्मचारी को कोई चोट या नुकसान नहीं पहुंचा है.”
संबंधित खबर
और खबरें