गुजरात के सूरत में सड़क के किनारे सो रहे मजदूरों को डंपर ने कुचला, 15 लोगों की मौत

Gujarat, Surat, Road accident : सूरत : गुजरात के सूरत में सोमवार की रात एक डंपर ने बच्चों समेत कई लोगों को कुचल दिया. हादसे में 13 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें दो और लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2021 12:01 PM
an image

सूरत : गुजरात के सूरत में सोमवार की रात एक डंपर ने बच्चों समेत कई लोगों को कुचल दिया. हादसे में 13 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें दो और लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गयी.

जानकारी के मुताबिक, गुजरात के सूरत में किम रोड पर लोग सो रहे थे. सोमवार की देर रात एक डंपर ने सड़क के किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 13 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों को सूरत के स्मीमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूरत पुलिस के मुताबिक, घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

सूरत पुलिस का कहना है कि गुजरात में सूरत के कोसांबा में एक ट्रक के पलट जाने से 13 लोगों की मौत हो गयी. साथ ही पुलिस ने बताया कि ”सभी मृतक मजदूर हैं और वे राजस्थान से हैं.”

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ निवासी मजदूर किम रोड पर सो रहे थे. इसी बीच, सोमवार की देर रात डंपर चालक ने स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो दिया और सो रहे मजदूरों को कुचल दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version